Municipal Corporation’s CC Road Is A Gift Of Corruption, Broken – नगर निगम की सीसी सड़क भ्रष्टाचार की चढ़ी भेंट, 10 महीने में ही टूटी

जगतपुरा के खोह-नागोरियान सीसी सड़क का मामला, बगरू विधायक ने किया था अक्टूबर 2020 में लोकार्पण, 10 महीनों में सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढे

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर में विकास कार्य किस तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं, इसका अंदाजा जगतपुरा जोन के खोह-नागोरियान की सीसी सड़कों से लगाया जा सकता है। 10 महीने पहले बनी सीसी सड़क अब जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है।
जानकारी के अनुसार बगरू विधायक गंगा देवी ने नगर निगम के चुनाव से पहले 3 अक्टूबर 2020 को खोह-नागोरियान रामदेव मंदिर से भावगढ़ बंध्या तक व डींग वाली ढाणी से नाले तक की सीसी सड़क का लोकार्पण किया था। विधायक ने जिस सड़क का लोकार्पण किया, अब उसके हालात ऐसे हैं कि सड़क में जगह-जगह दरारें पडऩे के साथ ही उखडऩे लग गई है। लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार की मनमानी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सड़क 10 महीनों में टूट गई। अब लोग परेशान हो रहे हैं।
जिम्मेदारों की अनदेखी से ये हालात
गौरतलब है कि करोड़ों रुपए की लागत से बनी सीसी सड़क की देखरेख नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी के करने के बावजूद भी बारिश आने से पहले भ्रष्टाचार की पोल खोल के रख दी। घटिया निर्माण के चलते भावगढ़ बंध्या के पास नाले में तो सड़क बैठ कर टूट गई है।
कई वर्षों बाद हुआ था निर्माण
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों के बाद सड़क निर्माण हुआ था, लेकिन घटिया निर्माण के चलते कुछ महीनों में ही सड़क उखडऩे लग गई। लोगों ने आरोप लगाया कि निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के कमीशनखोरी के चक्कर में ठेकेदार ने घटिया सामग्री लगाकर सड़क पर लीपापोती कर दी। इससे बारिश के पहले ही सड़क की पोल खुल गई। लोगों ने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एसीबी में शिकायत की जाएगी, जिससे इनको सबक मिल सके।