नेहल चुडासमा पर हमला: मॉडल ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

Last Updated:March 05, 2025, 10:09 IST
मिस डीवा यूनिवर्स 2018 नेहल चुडासमा पर 16 जनवरी को हमला हुआ था. मॉडल हमलावर को 2 साल से जानती थीं और हमले के 17 दिन बाद उन्होंने अपनी आपबीती शेयर की. वो कहती हैं कि 40 साल के शख्स ने उन्हें गाड़ी से कुचलने की ध…और पढ़ें
नेहल चुडासमा पर पिछले महीने हमला हुआ था. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nehalchudasama9)
नई दिल्ली. साल 2018 में मिस डीवा यूनिवर्स की विनर और माडल नेहल चुडासमा पर पिछले महीने भयानक हमला हुआ था. एक्ट्रेस ने हमले के 17 दिन बाद आपबीती सुनाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया. नेहल ने बताया कि हमला करने वाले शख्स को वो 2 साल से जानती थीं और वो इंसान अच्छा खासा स्ट्रॉन्ग है. उन्होंने कहा कि उनपर 16 जनवरी को हमला हुआ था और मुंबई पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नेहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुदपर हुए हमले और इससे जुड़े सदमे के बारे में खुलकर बात की. वो लिखती हैं, ‘16 फरवरी को, मुझ पर शारीरिक हमला हुआ. (ट्रिगर चेतावनी). मेरी बाईं कलाई और हाथ को बहुत जोर से मरोड़ा गया. मुझे चेहरे पर इतनी जोर से थप्पड़ मारा गया कि मेरे कान में घंटी बजने लगी और मेरा गाल लाल हो गया. मुझे पकड़कर इस तरह फेंका गया कि मेरे शरीर पर चोट के निशान आ गए और मुझे उसकी कार से कुचलने की धमकी भी दी गई’.