पंजाब में मर्डर किया और हिमाचल में छुप गए….हरप्रीत हप्पो गैंग के 4 सदस्य मैक्लोडगंज से गिरफ्तार

Last Updated:March 29, 2025, 09:17 IST
Himachal News: धर्मशाला में कांगड़ा पुलिस ने हरप्रीत हप्पो गैंग के चार साथियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पंजाब में हत्या के मामले में वांछित थे. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.
कांगड़ा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं.
हाइलाइट्स
कांगड़ा पुलिस ने हरप्रीत हप्पो गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार किए.आरोपी पंजाब में हत्या के मामले में वांछित थे.गिरफ्तारी के दौरान हथियार भी बरामद हुए.
धर्मशाला. पंजाब में हत्या के आरोप में नामजद हरप्रीत हप्पो गैंग के चार साथियों को कांगड़ा पुलिस ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी 1 फरवरी 2025 को पुलिस स्टेशन सिटी खरड़, एसएएस नगर, पंजाब में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित हैं. अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी और भागने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी भी धर्मशाला में मिली है. आरोपी अपराध करने के बाद से फरार थे. यह जानकारी SSP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने दी. पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और कांगड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली. पंजाब पुलिस की गुप्त सूचना पर आरोपियों को मैक्लोडगंज में कांगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, 10 जिंदा राउंड और दो मैगजीन जब्त की गई हैं. आरोपियों को पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों को उनके विदेशी गिरोह के नेताओं ने पंजाब में लक्षित हत्या करने का काम सौंपा था.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में जिला कांगड़ा में संभावित स्थानीय लिंक और कनेक्शन पर काम किया जा रहा है. देसी अवैध हथियारों की जब्ती और जघन्य अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करने के हमारे प्रयास लगातार परिणाम दिखा रहे हैं और हम हर तरह से जिले को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, एसपी ने आरोपियों के नाम सावर्जनिक नहीं किए हैं.
हिमाचल में छुप रहे अपराधी
पंजाब और पड़ोसी राज्य में आपराधिक वारदात को अंजाम देन के बाद अपराधी हिमाचल प्रदेश में छुप रहे हैं या फिर यहां पर घुम फिर रहे हैं. मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद आरोपी हिमाचल घुमने आए थे. इसी तरह पंजाब के जालंधर में ग्रैनेड अटैक के आरोपी को भी हिमाचल से पकड़ा गया था. इसी तरह, क्राइम करने के बाद के बाद आरोपी हिमाचल प्रदेश को छुपने के लिए सेफ मानते हैं.
Location :
Himachal Pradesh
First Published :
March 29, 2025, 09:17 IST
homehimachal-pradesh
पंजाब में मर्डर किया, हिमाचल में छुप गए, हप्पो गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार