Murder was due to obstruction in illicit relationship | आरोपी बोला, अवैध संबंध में बन रहा था रोड़ा, इसलिए की हत्या
जयपुरPublished: Jan 30, 2024 10:52:50 pm
जयपुर।
मुहाना थाना पुलिस ने अवैध संबंध में बाधा बन रहे युवक की हत्या करने वाले आरोपी को छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
मृतक की पत्नी से थे अवैध संबंध, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने अवैध संबंध में बाधा बन रहे युवक की हत्या करने वाले आरोपी को छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे जिसमें वह रोड़ा बना हुआ था।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश कुमार गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चन्दन कुमार मालदार रामपुरा रोड सांगानेर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक रामरहीस की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे। रामरहीस ने चार महीने पहले पत्नी नीलम को उसके पीहर बिहार में भिजवा दिया था, जिसकी वजह से आरोपी चन्दन उससे नाराज चल रहा था और उसे रास्ते से हटाना चाहता था। साजिश के तहत आरोप चन्दन ने मृतक रामरहीस से नजदीकी बढ़ानी शुरू कर दी और अपने विश्वास में लेकर उसके साथ बैठकर शराब पीनी शुरू कर दी। 28 जनवरी को आरोपी ने रामरहीस को बुलाकर सुनसान जगह पर उसके साथ शराब पी और उसके बाद धारदार चाकू से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या करने के बाद फरारी काटने के लिए बिहार जाने की योजना बना रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।