राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब बढ़ सकती है शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें

ये भी पढ़िए- Big News: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला
बता दें, शिल्पा शेट्टी 14 साल बाद इस साल बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. वह दो बड़ी बजट की फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली हैं. शिल्पा जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘निक्कमा’ और ‘हंगामा 2’ में नजर आने वाली हैं. ऐसे में उनके पति की गिरफ्तारी से सीधा-सीधा उनकी दोनों फिल्मों पर असर पड़ सकता है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें, साल 2003 में आई फिल्म हंगामा का सीक्वल हंगामा 2 (Hungama 2), 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़िए- देखिए, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से ठीक पहले का ये VIDEO
वहीं, अभी तक शब्बीर खान की फिल्म ‘निकम्मा’ की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. लीड एक्ट्रेस के रूप में शिल्पा शेट्टी आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2007 में फिल्म ‘अपने’ में नजर आई थीं, उसके बाद उन्होंने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली थी. शादी के बाद अब तक वह फिल्मों से दूरी बनाई हुई थीं, लेकिन 14 साल बाद वह एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
ये भी पढ़िए- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के साथ ट्विटर पर TOP TREND कर रही हैं शिल्पा शेट्टी, आई ट्वीट की बाढ़
बात करें, छोटे पर्दे की तो शिल्पा 5 सालों से डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ में बतौर जज की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं, लेकिन पति की गिरफ्तारी के बाद क्या वो इस शो की हिस्सा रहेंगी या नहीं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इसका असर जरूर उनके करियर पर भी पड़ सकता है. दरअसल, राज कुंद्रा जिस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं, सोशल मीडिया पर लोग उसे शर्मनाक करार दे रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.