भरतपुर की सर्दियों का मीठा खजाना है मुरमुरा गब्बा, स्वाद और गर्माहट का अनोखा संगम, स्वाद जो लोटा देता है बचपन की मिठास!

Last Updated:December 07, 2025, 16:43 IST
सर्दियों का मौसम आते ही बाजारों में गर्म और पौष्टिक चीजों की मांग तेजी से बढ़ जाती है. इस मौसम में लोग ऐसी खाद्य वस्तुओं को खास तौर पर पसंद करते हैं जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब हों बल्कि शरीर को ठंड से बचाने में भी मदद करें इन्हीं देसी चीजों में से एक है. मुरमुरा गब्बे जो भरतपुर की सर्दियों में एक खास पहचान होते है.गुड़ और मुरमुरा से तैयार होता है. 
सर्दियों का मौसम आते ही बाजारों में गर्म और पौष्टिक चीज़ों की मांग तेजी से बढ़ जाती है. इस मौसम में लोग ऐसी खाद्य वस्तुओं को खास तौर पर पसंद करते हैं, जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब हों बल्कि शरीर को ठंड से बचाने में भी मदद करें. इन्हीं देसी चीज़ों में से एक है मुरमुरा गब्बा, जो भरतपुर की सर्दियों में एक खास पहचान बन गया है. गुड़ और मुरमुरा से तैयार होने वाला यह गब्बा स्वाद, सेहत और गर्माहट तीनों का शानदार मेल है.

भरतपुर की गलियों और चौराहों पर सर्दियों के शुरू होते ही गब्बे बनाने और बेचने वालों की दुकानें सज जाती हैं. बड़े-बुज़ुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक हर किसी को इसका मीठा कुरकुरापन बेहद पसंद आता है.स्थानीय लोग इसे गब्बा नाम से ही जानते हैं और यह जायका वर्षों से सर्दियों की खास परंपरा का हिस्सा रहा है.

मुरमुरा गब्बे की सबसे बड़ी खासियत है कि यह पूरी तरह गुड़ से तैयार की जाती है. गुड़ को धीमी आंच पर पिघलाकर उसमें मुरमुरे मिलाए जाते हैं और फिर छोटे-छोटे गोल आकार में जमाया जाता है. यह प्रक्रिया जितनी सरल लगती है उतनी ही मेहनत और अनुभव मांगती है. सही तापमान और सही मिश्रण ही गब्बे को उसका कुरकुरा और खास स्वाद देता है.
Add as Preferred Source on Google

यही कारण है कि शहर के पुराने और अनुभवी कारीगरों के बनाए गब्बे की बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. मुरमुरा गब्बा सर्दियों में बेहद लाभकारी माना जाता है. गुड़ शरीर को प्राकृतिक रूप से ऊर्जा और गर्माहट देता है. वहीं मुरमुरे पाचन के लिए हल्के होते हैं, यह बच्चों के लिए तो स्वादिष्ट ट्रीट है ही बुज़ुर्गों के लिए भी एक सुरक्षित और पौष्टिक है.

सर्द हवाओं में गब्बे का स्वाद लोगों को अक्सर पुराने दिनों की याद भी दिला देता है. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक मुरमुरा गब्बे की बिक्री कई गुना बढ़ जाती है. कई परिवार घर में भी इसे बनाते हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाला पारंपरिक स्वाद सभी को अपनी ओर खींचता है. जो खाने में काफी स्वादिष्ट और लाजवाब होता है.

कुल मिलाकर भरतपुर की सर्दियों में मुरमुरा गब्बे सिर्फ एक जायका नहीं बल्कि स्थानीय संस्कृति और मौसम की पहचान बन चुका है. मीठे कुरकुरे और ऊर्जा से भरपूर ये गब्बे हर उम्र के लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं और आने वाले सालों तक यह परंपरा ऐसे ही जारी रहेगी अब यह है अब यह मुरमुरे गब्बे भरतपुर में काफी अधिक लोगों को पसंद आ रहे हैं.
First Published :
December 07, 2025, 16:43 IST
homerajasthan
सर्दियों में स्वाद व सेहत के लिए भरतपुर का मुरमुरा गब्बा है लोकप्रिय



