Murrah Buffalo Breed | Dairy Farming Tips | Best Buffalo for Dairy Business | Murrah Buffalo Milk Yield | Dairy Farm Income Growth

Last Updated:December 09, 2025, 11:46 IST
Dairy Farming Tips: डेयरी फार्मिंग में लगातार बढ़ती लागत के बीच मुर्रा भैंस की यह खास नस्ल किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इसकी दूध उत्पादन क्षमता सामान्य नस्लों से काफी अधिक होती है, जिससे महीने का मुनाफा खुद-ब-खुद दोगुना हो जाता है. कम बीमार पड़ना और आसान देखभाल इसे डेयरी बिजनेस का सबसे लाभदायक विकल्प बनाता है.
डेयरी फार्मिंग का दायरा लगातार बढ़ रहा है. छोटे किसानों से लेकर बड़े डेयरी उद्यमी तक आज दूध उत्पादन बढ़ाने के नए तरीकों की तलाश में हैं. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सही नस्ल की भैंस को फार्म में शामिल किया जाए तो उत्पादन में बड़ा इजाफा हो सकता है.यही वजह है कि आजकल एक खास नस्ल किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

हरियाणा और पंजाब में पाई जाने वाली मुर्रा भैंस डेयरी फार्मिंग के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है.इसकी दूध देने की क्षमता अन्य नस्लों से अधिक होती है और यह कम देखभाल में भी अच्छा प्रदर्शन करती है. मुर्रा भैंस अपनी मजबूत कद-काठी और उच्च दूध उत्पादन के लिए जानी जाती है.

मुर्रा नस्ल की भैंस एक बार में औसतन 10 से 16 लीटर तक दूध देती है. कई उच्च गुणवत्ता वाली मुर्रा भैंसें 18 लीटर से भी अधिक उत्पादन करती हैं. यही कारण है कि डेयरी फार्मिंग में मुर्रा नस्ल को शामिल करने से किसान का मुनाफा दोगुना तक हो सकता है. इस नस्ल का दूध घी बनाने के लिए भी बेहतरीन माना जाता है, जिससे अतिरिक्त कमाई होती है.
Add as Preferred Source on Google

मुर्रा भैंस को खासतौर पर पसंद किए जाने का एक बड़ा कारण यह भी है कि इसका रखरखाव अपेक्षाकृत आसान है. यह मौसम में उतार-चढ़ाव को जल्दी अपना लेती है और आम बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी अधिक होती है. यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों से लेकर आधुनिक डेयरी फार्म तक हर जगह इसकी मांग बनी हुई है.

किसानों के अनुसार यह भैंस संतुलित आहार पर अच्छा दूध उत्पादन देती है. इसे विशेष महंगे चारे की जरूरत नहीं होती. सामान्य हरा चारा, सूखा चारा और खल-चोकर देने पर भी दूध की मात्रा और गुणवत्ता अच्छी रहती है. इस कारण पशुपालक पर अतिरिक्त खर्च नहीं बढ़ता और मुनाफा सीधा बढ़ जाता है.

मुर्रा नस्ल की भैंस की प्रजनन क्षमता भी अन्य नस्लों से बेहतर मानी जाती है. यह समय पर गर्भधारण करती है और स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है, जिससे डेयरी फार्म में पशुओं की संख्या स्वाभाविक रूप से बढ़ती रहती है. यह पहलू किसानों के लिए दीर्घकालिक लाभ का कारण बनता है.

आप भी डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय करते हैं तो अपने फार्म में मुर्रा नस्ल की भैंस को शामिल करना एक फायदेमंद निवेश साबित हो सकता है. यह नस्ल दूध उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ आपको निरंतर मुनाफा देने की क्षमता रखती है.सही देखभाल और प्रबंधन के साथ यह भैंस आपके डेयरी बिजनेस की कमाई को नए स्तर पर पहुंचा सकती है.
First Published :
December 09, 2025, 11:46 IST
homeagriculture
डेयरी बिजनेस में गेम-चेंजर! मुर्रा भैंस की नस्ल ने किसानों की इनकम को किया डबल



