Murshidabad Violence Live Updates: शांति बनाए रखें… मुर्शिदाबाद हिंसा पर मौलाना की मुसलमानों से अपील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Live now
Last Updated:April 13, 2025, 08:11 IST
Murshidabad Violence Live Updates: मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण, बीएसएफ की 8 कंपनियां तैनात और 1000 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नया वक्फ कानून लागू…और पढ़ें
हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में BSF की 8 कंपनियां और 1000 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं. वहां हिंसा पर काबू पाने के लिए अब बीएसएफ की 8 कंपनियां और करीब 1000 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं. इनमें डीजी से लेकर एएसपी स्तर तक के अधिकारी भी शामिल हैं.
मुर्शिदाबाद जिले के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हिंसा में शनिवार को पिता-पुत्र समेत कम से कम तीन लोगों की हत्या कर दी गई.
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ किया कि राज्य नया वक्फ कानून लागू नहीं किया जाएगा. वहीं पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा ने ममता सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि बंगाल में ‘हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, स्थिति बहुत गंभीर, नाजुक है…’
तो चलिये जानते हैं मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात?Murshidabad Violence Live Updates: शांति बनाए रखें… मुर्शिदाबाद हिंसा पर मौलाना की मुसलमानों से अपील
मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पश्चिम बंगाल में हुए उग्र प्रदर्शन में लोगों की मौत पर अफसोस का इज़हार किया. मौलाना ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि उग्र प्रदर्शन न करें. अमन व शांति को बनाये रखें, कानून को अपने हाथ में न लें. इस तरह के प्रदर्शनों से फायदे के बजाए नुकसान होता है.
मौलाना बरेलवी ने कहा कि धरना-प्रदर्शन करना हर व्यक्ति का अधिकार है, मगर देश के बदलते सियासी हालात को देखते हुए मुसलमान वक्फ संशोधन कानून पर सड़कों पर इकठ्ठा होकर उग्र धरना प्रदर्शन न करें. यह बिल मुसलमानों के हितों के लिए हैं. इसमें मस्जिद, मदरसे और धार्मिक स्थल पहले जैसे ही चलेंगे. इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं और न ही इन धार्मिक स्थलों को कोई खतरा है.
मौलाना बरेलवी ने आगे कहा कि राजनीतिक लोग अपना सियासी फायदा हासिल करने के लिए नौजवानों को भड़का रहे हैं, इसलिए मैं तमाम मुसलमानों से गुजारिश कर रहा हूं कि किसी के बहकावे और भड़कावे में न आए अमन व शांति बनाए रखें.
Murshidabad Violence Live Updates: ‘बंगाल में हिन्दू सुरक्षित नहीं…’ मुर्शिदाबाद हिंसा पर शुभेंदु का ममता पर हमला
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘यहां हिंदू त्योहार मनाने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है… कल दो लोगों की मौत हुई… स्थिति पुलिस के नियंत्रण से बाहर है. 35 पुलिसकर्मी अब तक घायल हैं… ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं. मैंने पहले राज्यपाल को (बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए) लिखा था, कल मैंने मुख्यमंत्री से भी अपील की थी. जब इन लोगों ने ऐसा नहीं किया तो मैं आज कोर्ट गया… कल कॉलेज स्क्वायर में भाजपा की रैली है. जमीनी हकीकत यह है कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, स्थिति बहुत गंभीर, नाजुक है…’
Murshidabad Violence Live Updates: मुर्शिदाबाद हिंसा में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत
वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा हुई. मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को फिर हिंसा भड़क गई. यहां हिंसक भीड़ ने पीट-पीटकर पिता और बेटे की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे. वहीं 11 अप्रैल को हुई हिंसा में घायल युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
Murshidabad Violence Live Updates: मुर्शिदाबाद हिंसा में शामिल 150 उपद्रवी गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. अब तक 150 से ज्यादा उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. उधर राज्य के साथ केंद्र सरकार लगातार पश्चिम बंगाल के हालात पर नजर बनाए हुए है.
Murshidabad Violence Live Updates: बीएसएफ की 8 कंपनियां, 1000 पुलिसवाले तैनात
वक्फ कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के आदेश दिए हैं. विधान सभा में नेता विपक्ष सुभेंदु अधिकारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है. इसके बाद वहां बीएसएफ की 8 कंपनियों के साथ-साथ 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें डीजी से लेकर एसीपी स्तर के कई अधिकारी भी शामिल हैं.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
April 13, 2025, 07:30 IST
homewest-bengal
मुर्शिदाबाद हिंसा पर मौलाना की मुसलमानों से अपील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा