National

Murshidabad Violence LIVE Updates: VHP का बड़ा ऐलान, 19 अप्रैल को देशभर में प्रदर्शन, उधर पश्चिम बंगाल पहुंची NHRC की टीम – murshidabad violence live updates governor cv ananda bose national women commission cm mamata banerjee waqf amendment act protest

Live now

Last Updated:April 18, 2025, 10:54 IST

Murshidabad Violence LIVE Updates: वक्‍फ संशोधन कानून को लेकर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल वक्‍फ कानून विरोधी प्रदर्शनों का अड्डा बन चुका है. मुर्शिदाबाद के साथ ही साउथ 2…और पढ़ेंVHP का बड़ा ऐलान, 19 अप्रैल को देशभर में प्रदर्शन, बंगाल पहुंची NHRC की टीम

Murshidabad Violence LIVE: मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद इलाके में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. (PTI)

कोलकाता/मुर्शिदाबाद/मालदा. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुती और समसेरगंज पुलिस थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया. ये दोनों इलाके वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. जिला पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि इन दोनों पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित थे. हिंसा से संबंधित तीन मौतों में से दो समसेरगंज और एक सुती में हुई. यह निर्णय लिया गया कि दोनों पुलिस स्टेशनों का नेतृत्व ज्यादा अनुभवी अधिकारियों द्वारा किया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि इन दोनों पुलिस थानों के पूर्व प्रभारियों के खिलाफ मुख्य शिकायत यह थी कि खुफिया तंत्र इस बात का पहले से अनुमान लगाने में विफल रहा कि वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन इतना हिंसक रूप ले लेगा. हालांकि, राज्य पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि दोनों अधिकारियों को हटाया जाना उनके खिलाफ खुफिया विफलता की शिकायतों के कारण था या नहीं, क्योंकि उनके तबादलों को नियमित बताया गया है. हालांकि, राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को ही पुष्टि की है कि खुफिया विफलता की शिकायतों की समीक्षा की जा रही है.

क्‍या बोली पुलिसराज्य पुलिस ने कहा कि चूंकि दोनों पुलिस स्टेशनों को अपग्रेड किया गया है, इसलिए उनके पिछले प्रभारियों, जो उप-निरीक्षकों के पद पर थे उन्हें बदलना पड़ा. अब सुब्रत घोष को समसेरगंज पुलिस स्टेशन और सुप्रिय रंजन माजी को सुती पुलिस स्टेशन का निरीक्षक नियुक्त किया गया है. बता दें कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार बैकफुट पर है. भाजपा ने इस हिंसा के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, इस मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम मालदा और मुर्शिदाबाद का दौरा करेगी. आयोग पीड़ित महिलाओं से भी मुलाकात करेंगी, जिन्हें अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ कर दूसरी जगह पर शरण लेनी पड़ी.


Murshidabad Violence LIVE: NHRC की टीम पहुंची मालदा रेलवे स्‍टेशन

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: मुर्शिदाबाद हिंसा पर कोलाहल जारी है. हिंसा और आगजनी से प्रभावित लोग मालदा रेलवे स्‍टेशन के पास शरण लिए हुए हैं. राष्‍ट्रीय मानवाधिकार की टीम वहां पहुंची है. पीड़ितों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया जाएगा.

Murshidabad Violence LIVE: वीएचपी का तीखा हमला

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: विश्‍व हिन्‍दू परिषद ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर तीखा हमला बोला है. वीएचपी के विनोद बंसल ने कहा, ‘हिंदू समाज पलायन को मजबूर हुआ. वहां की सीएम जिहादियों की पैरोकार है, वो मौलानाओं से सलाह करके उनको कहती है कंट्रोल करिये. जो हिंसा कर रहे हैं, उनसे पीस की अपील कर रही है. हिंसा पीड़ितों के लिए उन्‍होंने एक ट्वीट तक नहीं किया. इन सब चीजों से आक्रांत होकर हिंदू समाज ने तय किया 19 तारीख को पूरे देश में जिला स्तर पर प्रदर्शन करके महामहिम को ज्ञापन देंगे. बंगाल में राष्‍ट्रप‍ित शासन लगाया जाए, समाज में गहरा आक्रोश है.’

Murshidabad Violence LIVE: महिला आयोग की टीम करेगी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम शुक्रवार को मालदा और मुर्शिदाबाद इलाकों में अशांति वाले इलाके का निरीक्षण करने के लिए मालदा जा रही है. मालदा पहुंचने पर वे विस्थापित लोगों से मिलेगी, जिन्होंने गंगा के किनारे वैष्णवनगर और फिर पालमपुर में शरण ली है. गुरुवार को टीम मुर्शिदाबाद घटनास्थल पर जाएगी और वहां पीड़ितों से मुलाकात करेगी. इसके बाद वह विस्तृत जानकारी देने के लिए कोलकाता लौटेगी और बाद में गृह मंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी.

राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम

विजया रहाटकर (अध्यक्ष एनसीडब्ल्यू)शिवानी डे (उप सचिव एनसीडब्ल्यू)अर्चना मजूमदार (सदस्य एनसीडब्ल्यू)

Murshidabad Violence LIVE: मालदा के लिए नकिले राज्‍यपाल आनंद बोस

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले पर राजनीतिक आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर लगातार चल रहा है. बीएसएफ, लोकल पुलिस और रैपिड एक्‍शन फोर्स की तैनाती के बाद हालात काबू में हैं, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण हैं. दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल सीवी आनंद बोस हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए मालदा रवाना हो चुके हैं.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

April 18, 2025, 10:28 IST

homenation

VHP का बड़ा ऐलान, 19 अप्रैल को देशभर में प्रदर्शन, बंगाल पहुंची NHRC की टीम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj