‘चुनाव नहीं लड़ रहे…’, अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत का ईडी ने किया विरोध, SC के फैसले से 1 दिन पहले…

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है. अपने हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देना ठीक नहीं है. चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देना ना तो संवैधानिक, ना तो कानूनी और ना ही मौलिक अधिकार है. वैसे भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं. वैसे भी चुनाव लड़ने के लिए भी अंतरिम जमानत नहीं दी जा सकती है.
ईडी ने अपने हलफनामें में इस बात को भी सामने रखा कि पूरे देश में साल भर चुनाव होते रहते हैं. हर नेता को अगर केवल चुनाव होने के लिए अंतरिम जमानत दी जाए तो फिर किसी नेता को जेल में रखना असंभव हो जाएगा. संघीय ढांचे में कोई भी चुनाव किसी दूसरे चुनाव से कम महत्वपूर्ण नहीं है. इसलिए हर स्तर के नेता हर तरह के चुनाव में अंतरिम जमानत की मांग करने लगेंगे. ये नेता कहेंगे कि अगर उनको जमानत नहीं दी जाती है तो उनके लिए इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 17:09 IST