पलक तिवारी की फिल्म ‘द भूतनी’ का म्यूजिक लॉन्च, संजय दत्त-मौनी रॉय पहुंचे

Last Updated:April 30, 2025, 10:06 IST
Palak Tiwari Mobbed Experience: पलक तिवारी हाल ही में एक इवेंट पर पहुंचीं तो भीड़ से ऐसी घिर गईं कि गाड़ी से उतरना मुश्किल हो गया. पलक की मुश्किल में देख एक लड़के ने उन्हें गोद में लेकर नीचे उतारा. जिसका वीडियो…और पढ़ें
पलक तिवारी का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
पलक तिवारी भीड़ में घिरीं, लड़के ने गोद में उठाया.वीडियो वायरल, लोग पूछ रहे हैं आखिर कौन ये है लड़का?’द भूतनी’ फिल्म 1 मई को रिलीज होगी.
नई दिल्ली. श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी यानी एक्ट्रेस पलक तिवारी की भी काफी फैंन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के साथ अक्सर इंटरने का पारा हाई कर देने वालीं पलक इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी ‘ को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म का म्यूजिक लॉन्च बीती शाम मंगलवार को रखा गया. इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ पलक तिवारी भी पहुंचीं. एक्ट्रेस इवेंट पर पहुंचीं तो भीड़ से ऐसी घिर गईं कि गाड़ी से उतरना मुश्किल हो गया. पलक की मुश्किल में देख एक लड़के ने उन्हें गोद में लेकर नीचे उतारा. एक्ट्रेस का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
पलक तिवारी उन स्टारकिड्स में से हैं, जो सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपनी अदाओं को लेकर तो कभी अपने रिलेशनशिप के लेकर. इन दिनों वो फिल्म ‘द भूतनी ‘ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज से पहले पल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पलक को अपनी कार से बाहर निकलने में मुश्किल होती दिख रही है.
जब भीड़ में घिरीं पलकदरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो म्यूजिक लॉन्च इवेंट का है. यहां पलक, नीले लहंगे में सजी हुई, जीप से बाहर निकाली जा रही हैं और फिर वे इवेंट की तरफ बढ़ीं, लेकिन भीड़ को देख नीचे उतरने की हिम्मत नहीं कर सकीं. तभी उनकी मदद के लिए एक लड़के ने हाथ बढ़ाए. उस लड़के ने उन्हें गोद में उठाया और भीड़ से बचाकर नीचे उतारा.
कौन है वो लड़का?वीडियो वायरल हुआ तो लोग ये जानने की कोशिश में लग गए कि आखिर ये लड़का है कौन? एक यूजर ने सवाल किया- ‘लेकिन वह लड़का कौन है?’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये लड़का कौन है, जिसने पलक को गोद में उठाया’. हालांकि, बताया जा रहा है कि पलक को गोद में उठाने वाला शख्स उन्हीं की टीम का है.