National
Musical tribute given to Shastriji on his 119th birth anniversary | Shastriji को 119वीं जयंती पर दी गई संगीतमयी श्रद्धांजलि

नई दिल्लीPublished: Oct 02, 2023 10:05:56 pm
– उजबेकिस्तान के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
Shastriji को 119वीं जयंती पर दी गई संगीतमयी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती के मौके पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट व लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान की साझा मेजबानी में सोमवार शाम संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इसमें उजबेकिस्तान के प्रसिद्ध हवास ग्रुप के कलाकारों दोस्तोनबेक व कखरामोन ने शास्त्रीजी को संगीतमय श्रद्धाजंलि अर्पित की।