Musicial Event#tarana – Musicial Event- तराना में दी सदाबहार नगमों की प्रस्तुति

Musicial Event-‘तराना द गार्डन मिशन’ की ओर से गुरुवार को 12 घंटे नॉन स्टॉप मैराथन का आयोजन किया गया। पत्रिका गेट पर आयोजित नवरात्र स्थापना के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में तकरीबन 59 कलाकारों ने बिना रुके लगातार अपनी प्रस्तुति दी।

12 घंटे नॉन स्टाप मैराथन
जयपुर।
‘तराना द गार्डन मिशन’ की ओर से गुरुवार को 12 घंटे नॉन स्टॉप मैराथन का आयोजन किया गया। पत्रिका गेट पर आयोजित नवरात्र स्थापना के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में तकरीबन 59 कलाकारों ने बिना रुके लगातार अपनी प्रस्तुति दी। ग्रुप के संयोजक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने लता मंगेशकर, आशा भोंसले, मोहम्मद रफी, मुकेश, मन्ना डे, किशोर कुमार, बप्पी लहिड़ी सहित बॉलीवुड के जाने माने सिंगर्स के गाने गाए। शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकार वह लोग थे जो प्रोफेशनल सिंगर नहीं हैं लेकिन उन सभी के अंदर कहीं ना कहीं एक सिंगर छुपा हुआ था लेकिन झिझक और मौका नहीं मिलने के कारण वह आगे नहीं आ सके। तराना ने ऐसे लोगों को एक प्लेटफॉर्म दिया। गौरतलब है कि तराना के माध्यम से देवेंद्र शर्मा ने प्रतिदिन सुबह 6 बजे से सात बजे तक प्रातकालीन भ्रमण पर आए लोगों को सदाबहार नगमे सुनाकर तनाव मुक्त रहने का संदेश देते हैं।