जोधपुर पुलिस की तत्परता से लौटी मुस्कान, साइबर सेल की मदद से 105 गुम मोबाइल बरामद

Last Updated:January 07, 2026, 15:35 IST
Police recovered 105 missing mobiles : जोधपुर पश्चिम पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 105 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें असली मालिकों को लौटाया. CEIR पोर्टल से ट्रैक किए गए मोबाइलों की कुल कीमत करीब 29 लाख रुपये है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी. पुलिस ने नागरिकों से मोबाइल गुम होने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील की.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर : जोधपुर पश्चिम पुलिस को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ओर जहां साइबर सेल की मदद से कुल 105 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया. CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रैक किए गए इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत करीब 29 लाख रुपये बताई जा रही है. मोबाइल वापस मिलने पर उनके चेहरों पर खुशी साफ नजर आई. यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश तथा पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा के सुपरविजन में की गई, जिसमें साइबर सेल जोधपुर पश्चिम और जिला पश्चिम के विभिन्न पुलिस थानों की टीमों ने समन्वित प्रयास करते हुए सफलता हासिल की.
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत संचार साथी/CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते मोबाइल को ब्लॉक व ट्रेस कर बरामद किया जा सके. साइबर सेल जोधपुर पश्चिम एवं जिला जोधपुर पश्चिम पुलिस ने विभिन्न पुलिस थानों ने संचार साथी (CEIR) पोर्टल की मदद से गुम हुए 105 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को वापस लौटाया है. बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 29 लाख रुपये बताई गई है. अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर परिवादियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में हुई प्रभावी बरामदगी कार्रवाईयह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश तथा पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा के सुपरविजन में की गई. साइबर सेल जोधपुर पश्चिम और जिला पश्चिम के पुलिस थानों की टीमों ने CEIR पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस कर उन्हें बरामद किया.
मोबाइल गुम होने पर त्वरित कार्रवाई की अपील, CEIR पोर्टल से मिलेगी राहतपुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल फोन चोरी या गुम होने की स्थिति में तुरंत संचार साथी (CEIR) पोर्टल पर मोबाइल ब्लॉक कराने की प्रक्रिया अपनाएं. इसके लिए पहले संबंधित थाने या पुलिस वेब पोर्टल पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराएं, फिर CEIR पोर्टल पर आवश्यक जानकारी व रिपोर्ट अपलोड कर मोबाइल ब्लॉक करें. मोबाइल मिलने पर उसी पोर्टल से अन-ब्लॉक कर पुनः उपयोग में लिया जा सकता है. इस सफल कार्रवाई में साइबर सेल जोधपुर पश्चिम तथा जिला जोधपुर पश्चिम के पुलिस थानों की टीमों की अहम भूमिका रही.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 15:35 IST
homerajasthan
पुलिस की तत्परता से लौटी मुस्कान, साइबर सेल की मदद से 105 गुम मोबाइल बरामद



