मुस्लिम एक्ट्रेस को फिर हुआ प्यार, पहुंचीं श्री रंगपुरम, दिया वचन, बोलीं- ‘मेरी हर खास चीज की शुरुआत मंदिर…’

नई दिल्ली. हिंदू मां और पापा मुस्लिम… अपने नाम के साथ दोनों की पहचान. ये एक्ट्रेस हैं, जो इस समय अपनी दूसरी सगाई और वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्खियों में है. ये एक्ट्रेस हैं अदिति राव हैदरी. अदिति राव हैदरी पहली शादी टूटी और फिर उन्होंने सालों बाद फिर दिल लगाया. इसी साल एक्टर सिद्धार्थ के साथ मार्च में इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा करके अफवाहों पर विराम लगा दिया. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि आखिर कहां उन्होंने सगाई की और अपनी सगाई का घोषणा किसके दवाब में आकर की.
कई सेलेब्स अपनी पसर्नल चीजों को सोशल नहीं करना चाहते. अदिति राव हैदरी भी सिद्धार्थ संग अपने रिश्ते को फिलहाल जगजाहिर नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने एक खास शख्स के बार बार करने पर ये काम किया. मुस्लिम पिता की संतान अदिति ने 400 साल पुराने मंदिर में अपने प्यार को कबूल किया. क्यों मंदिर पहुंचीं एक्ट्रेस और किसके कहने पर उन्होंने अपने रिश्ते की बात दुनिया के सामने रखी, चलिए बताते हैं आपको…
28 मार्च को रिश्ते में बंधी अदितिबीते 28 मार्च को एक्टर सिद्धार्थ संग नए रिश्ते में बंध गईं. शादी की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी को सरप्राइज देते हुए यह अनाउंसमेंट की थी. बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मामले पर बात की.
बॉलीवुड अदाकारा अदिति राव हैदरी हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में हैं फोटो साभार-@aditiraohydari/Instagram
‘मेरी हर खास चीज की शुरुआत मंदिर से होती है’अदिति ने कहा, ‘मेरी लाइफ में जो भी स्पेशल होता है उसकी शुरुआत मुझे एक स्पेशल जगह से करनी थी. तेलंगाना में हमारा एक फैमिली टेम्पल है श्री रंगपुरम मंदिर, जो 400 साल पुराना है. मैं वहां गई स्पेशल पूजा की और वहीं हमने एंगेजमेंट कर ली.’
क्यों किया अपना रिश्ता किया ऑफिशियलएक्ट्रेस ने आगे बताया कि इसके बाद कई तरह की अफवाहें शुरू हो गईं जिनसे बचने के लिए उनकी मां ने उनसे एंगेजमेंट अनाउंस करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे कॉल करके बोला कि प्लीज लोगों को बता दो, नॉनस्टॉप कॉल आ रहे हैं. अदिति ने कहा, ‘इसके बाद कई तरह की अफवाहें शुरू हो गईं और उन्हें क्लियर करने के लिए हमने तय किया कि हम इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड करके अनाउंसमेंट कर देते हैं.’
अदिति राव हैदरी का पोस्ट
कब आए एक-दूसरे के करीबआपको बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करने से लेकर साथ में इवेंट अटेंड करने तक दोनों अक्सर साथ नजर आते थे. हालांकि, रिश्ते को लेकर अदिति और सिद्धार्थ ने हमेशा चुप्पी साधे रखी. इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने रिश्ते को भी ऑफिशियल कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों 2021 में अपनी फिल्म ‘महा समुद्रम’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे.
.
Tags: Aditi Rao Hydari, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 16:34 IST