Entertainment

मुस्लिम हसीना, सिख को-स्टार से की शादी, मां बनीं फिर हो गया तलाक, अब हिंदू प्रोड्यूसर के साथ बसाया घर-संस्कार

Last Updated:November 14, 2025, 08:14 IST

Actress: वो नसीब अपना अपना, इमानदार, वो फिर आएगी, नकाब, यतीम, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, भाई हो तो ऐसा और सौतेला भाई जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. ये एक्ट्रेस अब सुपरस्टार बहन की गुमनाम बहन के नाम से पहचानी जाती है. There was a time when she was one of the leading actresses in Bollywood. The actress ruled the silver screen from the mid-1980s to the 1990s, but her anger issues took a toll on her career.

नई दिल्ली. एक दौर था जब ये हसीना बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. 1980 से 1990 के दशक तक सिल्वर स्क्रीन पर राज भी किया, लेकिन गुस्से की आदत ने करियर पर ग्रहण लगा दिया. 

The actress started working at a young age. She made her acting debut in the year 1985 with Faasle under the Yash Chopra films banner.

नामी सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी ये हसीना बहुत कम उम्र में काम शुरू करने वाली हसीनाओं में शुमार रहीं. ये वो हसीना हैं, जिन्होंने 1985 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘फासले’ से डेब्यू किया था. नाम याद आया?

Sister of Tabu, she has also been part of hit films like Naseeb Apna Apna, Imaandaar, Woh Phir Aayegi, Naqab, Yateem, Baap Numbri Beta Dus Numbri, Begunaah, Bhai Ho To Aisa and Sautela Bhai.

ये हसीना और कोई नहीं बल्कि तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज हैं, जिन्होंने आमिर खान, संजय दत्त, रेखा और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की.

Last remembered for her role in Hulchul, which starred Akshaye Khanna, Amrish Puri, Paresh Rawal, Arbaaz Khan, Kareena Kapoor Khan, the outstanding actress has disappeared from the screen.

आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘हलचल’ में देखा गया, जिसमें अक्षय खन्ना, अमरीश पुरी, परेश रावल, अरबाज खान, करीना कपूर नजर आए. फिल्म में उन्हें पसंद भी किया गया. लेकिन उसके बाद स्क्रीन से गायब हो गईं.

There are media reports that Farah used to abuse the actors and directors on the sets. One example of her short-tempered nature was during the shoot of Kasam Vardi Ki. During the filming, Farah slapped Chunky Panday after she got angry at one of his jokes.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह सेट पर एक्टर्स और डायरेक्टर्स को गालियां देती थीं. कसम वर्दी की शूटिंग के दौरान चंकी पांडे के एक जोक पर गुस्सा होकर थप्पड़ मार दिया था.

Reports were also rife that Farah once threatened to beat Anil Kapoor after their film Rakhwala flopped at the box office.

इतना ही नहीं कह तो ये भी जाता है कि ‘रखवाला’ फ्लॉप होने पर अनिल कपूर को पीटने की धमकी तक दे डाली थी.

Not only this, you will be shocked to know that Farah had reported cut her wrist. In a 1988 interview with Filmfare magazine, Farah Naaz revealed, “I am not doing this to kill myself. No one dies by cutting their wrists. I know my family won’t let me die. But it’s like whenever my mom or my sister (Tabu) or Rajesh (Farah’s boyfriend at that time) says something to me that I can’t stand, I do it.”

सबसे चौंकाने वाली बात फराह ने कलाई काटने की कोशिश की थी. 1988 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ‘मैं खुदकुशी के लिए ये नहीं कर रही थी. कलाई काटने से कोई नहीं मरता. मुझे पता है मेरा परिवार मुझे मरने नहीं देगा. लेकिन जब मॉम, तब्बू या राजेश (तब का बॉयफ्रेंड) कुछ ऐसा कहते थे, जो बर्दाश्त नहीं होता, मैं ऐसा कर बैठती थी.’

Farah added, “Trust me I have no idea what I’m doing or where I’m getting the blade from. And it doesn’t hurt as much when I cut my vein. Actually by doing this, I diverted my attention from the problem that was bothering me so much. This is my way of annoying them. They won’t know if I kill myself, but whenever they see my wounds like this, they will know that they hurt me.”

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे खुद नहीं पता होता था मैं क्या कर रही हूं या ब्लेड कहां से ला रही हूं. नस काटते वक्त दर्द भी कम होता है. इससे मैं अपनी परेशानी से ध्यान हटाती हूं. ये मेरा उन्हें परेशान करने का तरीका है. वो नहीं जानेंगे अगर मैं मर गई, लेकिन मेरे जख्म देखकर समझ जाएंगे कि उन्होंने मुझे दुख पहुंचाया.’

As for her personal life, Farah was initially married to Vindu Dara Singh. Their love story blossomed on a movie set in the 1990s.

उनके निजी जीवन की बात करें तो, फराह ने शुरुआत में विंदू दारा सिंह से शादी की थी. उनकी लव स्टोरी ने 1990 के दशक में एक फिल्म सेट से शुरू हुई.

But the duo parted ways in 2002. They share a son, Fateh, whom they welcomed in 1997.

लेकिन दोनों 2002 में अलग हो गए. 1997 में जन्मे उनके बेटे फतेह की कस्टडी दोनों साझा करते हैं.

Farah is now married to television actor and producer Sumeet Saigal, whom she met in 2003.

फराह नाज ने बाद में 2003 में हिंदू टीवी एक्टर और प्रोड्यूसर सुमीत सहगल से शादी की और फिर से घर-संसार बसाया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 14, 2025, 08:14 IST

homeentertainment

मुस्लिम हसीना, सिख एक्टर से की पहली शादी, फिर हिंदू प्रोड्यूसर संग बसाया घर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj