मुस्लिम हसीना, सिख को-स्टार से की शादी, मां बनीं फिर हो गया तलाक, अब हिंदू प्रोड्यूसर के साथ बसाया घर-संस्कार

Last Updated:November 14, 2025, 08:14 IST
Actress: वो नसीब अपना अपना, इमानदार, वो फिर आएगी, नकाब, यतीम, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, भाई हो तो ऐसा और सौतेला भाई जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. ये एक्ट्रेस अब सुपरस्टार बहन की गुमनाम बहन के नाम से पहचानी जाती है. 
नई दिल्ली. एक दौर था जब ये हसीना बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. 1980 से 1990 के दशक तक सिल्वर स्क्रीन पर राज भी किया, लेकिन गुस्से की आदत ने करियर पर ग्रहण लगा दिया.

नामी सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी ये हसीना बहुत कम उम्र में काम शुरू करने वाली हसीनाओं में शुमार रहीं. ये वो हसीना हैं, जिन्होंने 1985 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘फासले’ से डेब्यू किया था. नाम याद आया?

ये हसीना और कोई नहीं बल्कि तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज हैं, जिन्होंने आमिर खान, संजय दत्त, रेखा और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की.

आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘हलचल’ में देखा गया, जिसमें अक्षय खन्ना, अमरीश पुरी, परेश रावल, अरबाज खान, करीना कपूर नजर आए. फिल्म में उन्हें पसंद भी किया गया. लेकिन उसके बाद स्क्रीन से गायब हो गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह सेट पर एक्टर्स और डायरेक्टर्स को गालियां देती थीं. कसम वर्दी की शूटिंग के दौरान चंकी पांडे के एक जोक पर गुस्सा होकर थप्पड़ मार दिया था.

इतना ही नहीं कह तो ये भी जाता है कि ‘रखवाला’ फ्लॉप होने पर अनिल कपूर को पीटने की धमकी तक दे डाली थी.

सबसे चौंकाने वाली बात फराह ने कलाई काटने की कोशिश की थी. 1988 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ‘मैं खुदकुशी के लिए ये नहीं कर रही थी. कलाई काटने से कोई नहीं मरता. मुझे पता है मेरा परिवार मुझे मरने नहीं देगा. लेकिन जब मॉम, तब्बू या राजेश (तब का बॉयफ्रेंड) कुछ ऐसा कहते थे, जो बर्दाश्त नहीं होता, मैं ऐसा कर बैठती थी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे खुद नहीं पता होता था मैं क्या कर रही हूं या ब्लेड कहां से ला रही हूं. नस काटते वक्त दर्द भी कम होता है. इससे मैं अपनी परेशानी से ध्यान हटाती हूं. ये मेरा उन्हें परेशान करने का तरीका है. वो नहीं जानेंगे अगर मैं मर गई, लेकिन मेरे जख्म देखकर समझ जाएंगे कि उन्होंने मुझे दुख पहुंचाया.’

उनके निजी जीवन की बात करें तो, फराह ने शुरुआत में विंदू दारा सिंह से शादी की थी. उनकी लव स्टोरी ने 1990 के दशक में एक फिल्म सेट से शुरू हुई.

लेकिन दोनों 2002 में अलग हो गए. 1997 में जन्मे उनके बेटे फतेह की कस्टडी दोनों साझा करते हैं.

फराह नाज ने बाद में 2003 में हिंदू टीवी एक्टर और प्रोड्यूसर सुमीत सहगल से शादी की और फिर से घर-संसार बसाया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 14, 2025, 08:14 IST
homeentertainment
मुस्लिम हसीना, सिख एक्टर से की पहली शादी, फिर हिंदू प्रोड्यूसर संग बसाया घर



