‘मुस्लिमों का कोई लेना-देना नहीं…’ पहलगाम हमले पर बोलीं 56 साल की ये बॉलीवुड हीरोइन, कहा, ‘मोदी को मेरा..’

Last Updated:April 26, 2025, 23:40 IST
Anu Aggarwal on Pahalgam: कई सेलिब्रिटी के बाद अब पूर्व अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने भी पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं उन लोगों के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त…और पढ़ें
हाइलाइट्स
आशिकी फेम अनु अग्रवाल ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी हैएक्ट्रेस का हमले पर कहना है, जो भी होता है उसके पीछे कई कारण होते हैंउन्होंने कहा, पहले खुद का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और खुद को सही करना चाहिए
मुंबई: पहलगाम में आतंकियों द्वारा नरसंहार पर सलमान, शाहरुख, अक्षय कुमार, अनुपम खेर जैसे दर्जनों सेलिब्रिटी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इसी अब उस हीरोइन का इस हमले पर बयान आया है जिन्हें ग्लैमर की दुनियया छोड़े लंबा वक्त हो गया है. वे फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आती रहती हैं. हाल ही में ‘आशिकी’ फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने दुख जताया.
IANS से विशेष बातचीत में अनु ने कहा, ‘मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं उन लोगों के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त करती, जिन्होंने इस आतंकवादी हमले में अपनों को खोया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्थन दिखाते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बढ़कर सजा दी जाएगी. जाहिर है ऐसी घटना के बाद कोई भी चुप नहीं रहेगा.’
अनु ने प्रधानमंत्री पर अपना विश्वास जताते हुए कहा, ‘मेरा मोदी को पूरा समर्थन है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह सही कार्रवाई करेंगे.’ यह पूछे जाने पर कि क्या यह घटना सुरक्षा चूक का नतीजा है, उन्होंने कहा, ‘जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो हर कोई जानना चाहता है कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ, लेकिन जो भी होता है उसके पीछे कई कारण होते हैं. जहां कुछ लोग इसके लिए सुरक्षा चूक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ लोग मुस्लिम समुदाय पर आरोप लगा रहे हैं, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए, मैं कहूंगी कि लोगों को पहले खुद का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और खुद को सही करना चाहिए.’
आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए अपना संदेश साझा करते हुए, अनु ने कहा, ‘हमारे जीवन में आने वाली हर कठिनाई हमें एक सबक सिखाती है. अपने अंदर नफरत को बढ़ाने के बजाय, हमें इस बारे में सोचना चाहिए कि स्थिति से कैसे बाहर निकलना है. मेरे अनुभव में, सकारात्मकता एक बड़ी मरहम लगाने वाली चीज है.’ 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें लगभग 26 लोगों की जान चली गई. रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादियों ने पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर अलग-अलग किया और उनका धर्म जानने के बाद उन्हें गोली मार दी. इसके बाद भारत सरकार ने सैलानी स्थल पर कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई है और साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भी 5 बड़े कदम उठाए हैं. हालांकि, पाकिस्तान है कि बाज ही नहीं आ रहा और उलटा भारत को वार के लिए ललकार रहा है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 26, 2025, 23:40 IST
homeentertainment
‘मुस्लिमों का कोई लेना-देना नहीं…’ पहलगाम हमले पर बोलीं 56 साल की ये हीरोइन