Rajasthan
Must reach 1 hour before PET exam, Arrangement will be different for corona infected | राजस्थान की सीनियर PET परीक्षा में 1 घंटे पहले पहुंचना होगा, कोरोना संक्रमित के लिए अलग होगी व्यवस्था
जयपुरPublished: Apr 21, 2023 04:32:58 pm
Physical Education Teacher Exam: परीक्षा दो पारियों में प्रातः 10 से 12.00 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
RPSC PET exam (file)
जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक परीक्षा-2022 (PET) का आयोजन अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर 30 अप्रेल को किया जाएगा। परीक्षा दो पारियों में प्रातः 10 से 12.00 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा से 3 दिवस पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इसके अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र समयान्तर्गत प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें। परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 23 अप्रेल से एसएसओ पोर्टल से प्राप्त की जा सकेगी।