15 साल बाद मिली मुस्तफा को आज़ादी, सरकार उठाएगी इलाज का खर्च, बहन ने की मदद की अपील!

Last Updated:March 02, 2025, 17:07 IST
झुंझुनूं के मंडावा में 15 सालों से जंजीरों में जकड़े मानसिक रोगी मुस्तफा शेख को राज्य सरकार ने निशुल्क इलाज का जिम्मा उठाकर मुक्त कराया है.X
मानसिक विमंदित मुस्तफा को बेड़ियों से मिली आजादी, सरकार अपने खर्च पर करवाएगी विम
हाइलाइट्स
मुस्तफा शेख को 15 साल बाद मिली आज़ादी.राज्य सरकार ने मुस्तफा के निशुल्क इलाज का जिम्मा उठाया.मुस्तफा को जयपुर के मनोचिकित्सालय भेजा गया.
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनूं के मंडावा में पिछले 15 सालों से जंजीरों में जकड़े 37 साल के मानसिक रोगी मुस्तफा शेख को आखिरकार मुक्ति मिल गई है. राज्य सरकार ने उनके निशुल्क इलाज का जिम्मा उठाया है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देशों के बाद अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुस्तफा को बेड़ियों से आजाद कराया और एम्बुलेंस से जयपुर के मनोचिकित्सालय के लिए रवाना किया.
मुस्तफा शेख की दुर्दशा की खबर जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को उनके निशुल्क इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके बाद मंत्री गहलोत ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनिया को टीम के साथ मंडावा भेजा.
अधिकारियों ने मुस्तफा को बेड़ियों से आजाद करायामुस्तफा शेख को नहलाया-धुलाया और उनकी दाढ़ी-कटिंग करवाई. इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें जयपुर के मनोचिकित्सालय के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, बीएसएसओ निखिल कुमार, पूर्व सरपंच सज्जन पूनिया, मुस्तफा शेख के परिवारजन और पड़ोसी मौजूद थे.
निशुल्क होगा इलाजप्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने ‘जंजीर से जीवन’ अभियान के तहत पहले भी जिले के केहरपुरा और इस्लामपुर में मानसिक विमंदित व्यक्तियों का निशुल्क इलाज कराया है. इस अभियान के तहत मानसिक विमंदित या किसी अन्य कारण से जंजीरों में जकड़े व्यक्तियों का राज्य सरकार निशुल्क इलाज करा रही है.
उम्मीद है की ठीक होकर लौटेंगे घर मुस्तफा की बहन ने बताया कि वह पिछले कई सालों से पेड़ के नीचे बांध रखा था. वहीं पर उसे खाना-पीना दिया जाता था. वह पहले गांव में पत्थर मारता था और सामान को तोड़ देता था, इस कारण उसे जंजीर से बांध दिया गया. मुस्तफा की बहन ने बताया कि वह और उसके भांजे उसकी मदद करते थे और उन्होंने ही सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. सरकार ने अब उसकी सुध ली है और उम्मीद है कि वह ठीक होकर वापस घर आएगा.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 17:07 IST
homerajasthan
मुस्तफा को मिली बेड़ियों से आजादी, सरकार ने उठाया इलाज का जिम्मा, जानें मामला