Mustafizur Rahman KKR: क्या IPL 2026 से बाहर होंगे बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान? भारी हंगामे के बीच BCCI का स्टेटमेंट

Last Updated:January 02, 2026, 16:04 IST
Mustafizur Rahman IPL 2026: BCCI ने IPL 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर कमेंट करने से मना करते हुए कहा है कि इस मामले पर सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के बाद आगामी आईपीएल सीजन से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को बाहर करने की भारत में मांग हो रही है. मुस्तफिजुर को तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने 9.20 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था.
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बवाल जारी.
नई दिल्ली. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का भारत में जमकर विरोध हो रहा है. देश के कई सामाजिक और धार्मिक संगठन इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन की आंच बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान तक पहुंच चुकी है, जो आईपीएल 2026 में शाहरुख खान की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं. मुस्तफिजुर रहमान को लेकर मांग उठ रही है कि उन्हें आईपीएल 2026 से बाहर किया जाए और किसी भी बांग्लादेश क्रिकेटर को आगामी सीजन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. इस मामले को लेकर BCCI की तरफ से बयान आया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
आईएएनएस को बीसीसीआई के सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक भारत सरकार की तरफ से आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को न खिलाए जाने संबंधी कोई निर्देश नहीं मिला है. बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘यह हमारे हाथ में नहीं है. हमें इसमें नहीं पड़ना चाहिए. हमें सरकार से कोई इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है, जिसमें हमें बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने से रोकने का निर्देश दिया गया हो. अभी इस पर ज्यादा कमेंट नहीं किया जा सकता.’
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बवाल जारी.
KKR ने मोटी रकम देकर खरीदा था16 दिसंबर 2025 को आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ था, जिसमें केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था. इससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसक घटनाओं के बाद आईपीएल 2026 में रहमान को मौका दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. 30 साल के मुस्तफिजुर रहमान 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, और सीएसके का हिस्सा रहै हैं. 60 आईपीएल मैचों में वह 65 विकेट ले चुके हैं.
आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने मुस्तफिजुर को टीम में शामिल करने को लेकर KKR और उसके को-ओनर, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरों के बीच एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने से हिंदू और सनातन धर्म के मानने वालों को दुख पहुंचा है. इसके बाद अलग-अलग पार्टियों के राजनीतिक नेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं, जिनमें से कई ने इस बात पर जोर दिया कि खेल को राजनीतिक और कूटनीतिक मुद्दों से अलग रखना चाहिए. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 02, 2026, 16:04 IST
homecricket
क्या IPL 2026 से बाहर होंगे बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान? BCCI का आया बयान



