Mustafizur Rahman PSL: IPL ने निकाला तो पाकिस्तान की गोद में जा बैठे मुस्तफिजुर रहमान, PSL में कौड़ियों के भाव खेलेंगे

Last Updated:January 06, 2026, 23:42 IST
Mustafizur Rahman PSL: आईपीएल 2026 से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के साथ करार किया है. PSL ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए रहमान के साइन करने की पुष्टि की. आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये देकर खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश में जारी हिंसा के चलते BCCI के निर्देशों के बाद केकेआर को इस बांग्लादेशी पेसर को स्क्वॉड से रिलीज करना पड़ा.
पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े मुस्तफिजुर रहमान.
नई दिल्ली. मुस्तफिजुर रहमान केकेआर के स्क्वॉड से रिलीज किए जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ गए हैं. यह कदम मुस्तफिजुर रहमान ने BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स से IPL 2026 टीम के लिए रिलीज किए जाने के कुछ दिनों बाद उठाया है. इस बांग्लादेशी पेसर को KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ बिडिंग करने के बाद IPL मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बाद भारत में मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर और आईपीएल 2026 से बाहर करने की मांग हुई. BCCI ने हालातों को देखते हुए केकेआर को निर्देश दिए कि वह मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वॉड से रिलीज कर दें. BCCI के निर्देशों के बाद शाहरुख खान की टीम ने मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया.
PSL खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमानPSL के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा गया, ‘बल्लेबाज संभल जाएं… #NewEra में फिज का जलवा देखने को मिलेगा. मुस्ताफिज़ुर रहमान HBL PSL 11 में शामिल हो गए हैं.’ PSL का ड्राफ्ट 21 जनवरी को होना है. मुस्तफिज़ुर आठ साल बाद PSL में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वे लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल चुके हैं. बता दें कि PSL और IPL एक ही समय पर हो रहे हैं, इसलिए मुस्तफिज़ुर उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जो IPL के बजाय PSL में खेलेंगे.
पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े मुस्तफिजुर रहमान.
कौड़ियों के भाव में खेलेंगेआईपीएल से पीएसएल की तुलना की जाए तो कमाई के मामले में पाकिस्तान की ये टी20 लीग कहीं से कहीं तक नहीं टिकती. मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. पाकिस्तान सुपर लीग में मुस्तफिजुर रहमान को कितने रुपये मिलेंगे, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बता दें कि पीएसएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिन्हें कराची किंग्स ने 9 करोड़ PKR यानी भारतीय करेंसी में 2.70 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुस्तफिजुर को कितनी ही रकम मिलेगी. PSL की शुरुआत 23 मार्च से होगी, जो IPL शुरू होने से सिर्फ तीन दिन पहले है. इस बार PSL में दो नई टीमें भी जुड़ेंगी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का भारत आने से इनकारमुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फैसला लिया कि उनकी टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी. BCB ने ICC को एक पत्र लिखकर मांग की कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं. यह फैसला पाकिस्तान के उस पुराने समझौते जैसा है, जिसमें उसने भारत के बजाय श्रीलंका में अपने मैच खेले थे. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए BCB ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए नहीं भेजना चाहता.
साथ ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने यह भी घोषणा की कि आईपीएल के प्रसारण अधिकार वापस लिए जाएंगे. मुस्ताफिज़ुर को आईपीएल से बाहर किए जाने का मामला अब राजनीतिक स्तर तक पहुंच गया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले आने वाले हफ्तों में इस पर क्या फैसला होता है, शेड्यूल में कोई बदलाव होता है या नहीं. यह देखना दिलचस्प होगा.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 23:23 IST
homecricket
IPL ने निकाला तो PAK की गोद में जा बैठे मुस्तफिजुर,कौड़ियों के भाव खेलेंगे PSL



