“घर आओ नहीं तो मर जाऊंगा!”- वीडियो कॉल पर पहले पत्नी को धमकी दी, फिर जो हुआ…चौक जाएंगे

Last Updated:April 07, 2025, 14:58 IST
Kolhapur case: कोल्हापुर के युवक अभिजीत माने ने पत्नी को वीडियो कॉल पर धमकी दी कि अगर वह घर नहीं लौटी तो फांसी लगा लेगा. लेकिन धमकी असल बन गई और उसने पत्नी के सामने ही जान दे दी.
वीडियो कॉल पर आत्महत्या की घटना
कोल्हापुर जिले के हातकणंगले तालुका के शिरोली पुलाची गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक युवक ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल पर धमकी दी कि वह फांसी लगा लेगा अगर वह घर वापस नहीं आई, लेकिन यह धमकी उसकी आखिरी साबित हुई. वीडियो कॉल पर ही युवक की मौत हो गई. यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पत्नी के मायके जाने से था परेशानमृतक युवक का नाम अभिजीत दत्तात्रेय माने (उम्र 38 वर्ष) था. वह पुणे में फैब्रिकेशन का काम करता था और गुड़ी पड़वा के मौके पर छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था. लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही उसकी पत्नी दो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. बताया जा रहा है कि अभिजीत को शराब की लत थी, जिस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे.
वीडियो कॉल पर दी आत्महत्या की धमकीशनिवार के दिन अभिजीत ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और गुस्से में आकर कहा, “अगर तुम अभी घर नहीं लौटी तो मैं जान दे दूंगा.” उसने पंखे से रस्सी बांधी और गले में फंदा डाल लिया. वह सिर्फ धमकी दे रहा था, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और फंदा कस गया. उसकी पत्नी यह सब अपनी आंखों से देखती रह गई और कुछ नहीं कर सकी.
पुलिस कर रही जांच, मामला दर्जघटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या कोई और वजह हो सकती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामलायह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रही है. लोग इस बात पर हैरान हैं कि एक धमकी असलियत में इतनी बड़ी घटना में कैसे बदल गई. कई लोग इसे पारिवारिक तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी चेतावनी मान रहे हैं.
First Published :
April 07, 2025, 14:58 IST
homenation
“घर आओ नहीं तो मर जाऊंगा!”- वीडियो कॉल पर पहले पत्नी को धमकी दी, फिर जो हुआ…