Ground Report: जोधपुर में इंदौर कांड दोहराने का खतरा, जहरीला पानी बना आफत, लोग बोले- पीते ही होती है उल्टी-दस्त

Last Updated:January 06, 2026, 11:27 IST
Jodhpur Ground Report: जोधपुर के बासनी फेज सेकेंड इलाके में प्रदूषित और केमिकलयुक्त पानी की सप्लाई से करीब 500 घरों में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदा पानी पीने से दस्त, उल्टी और पेट से जुड़ी बीमारियां फैल रही हैं. महिलाओं और बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है. लोगों ने पीएचईडी और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका है. इससे इलाके में डर और आक्रोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गंदे पानी से हुई मौतों ने सबको हिलाकर रख दिया है. इसी बीच राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में भी पानी को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. बासनी फेज सेकेंड में स्थित लगभग 500 घरों की बस्ती में पिछले कई दिनों से प्रदूषित और केमिकलयुक्त पानी की सप्लाई हो रही है. स्थानीय लोग परेशान हैं, क्योंकि पानी पीने योग्य नहीं है और इसके लगातार सेवन से कई लोग पेट से जुड़ी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो रहे हैं.
लोगों ने कई बार जलदाय विभाग और जनप्रतिनिधियों को शिकायत की, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हुआ है. इस संकट ने पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि बुजुर्ग और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. संगीता शर्मा ने बताया कि मोहल्ले के लोग एक महीने से परेशान हैं और जलदाय विभाग के अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ है.
स्वास्थ्य पर गहराता जा रहा है संकट
जोधपुर बासनी फेज सेकेंड के स्थानीय निवासी अशोक शर्मा ने आरोप लगाया कि पेयजल पाइपलाइन में फैक्ट्रियों का केमिकल पानी आ रहा है. जनप्रतिनिधियों को भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं सोनिया शर्मा ने बताया कि गंदे और केमिकलयुक्त पानी के कारण बस्ती के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि बुजुर्ग और छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी है. कई लोग दस्त, उल्टी और पेट से जुड़ी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और इस पानी को पीने से घुटन जैसा महसूस होना भी आम हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है. बावजूद इसके, जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश और डर का माहौल बना हुआ है.
विभाग को नहीं मिल रहा लीकेज
पीएचईडी जेईएन मोहित जैन ने बताया कि मोहल्ले में करीब 20 दिन पहले गंदा पानी आने की शिकायत मिली थी. उस पर जांच की गई तो एक नाले में पाइप की क्रॉसिंग टूटी हुई पाई गई. उसे ठीक कर दिया गया और पेयजल सप्लाई सही हो गई. लेकिन कुछ समय बाद फिर शिकायत आई कि भंवरजी का ढाबा पर क्रॉसिंग में टेक्सटाइल का पानी आ रहा है. वहां जांच करके टेक्सटाइल कनेक्शन काट दिया गया और लीकेज को हटा दिया गया.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 11:27 IST
homerajasthan
जोधपुर में भी इंदौर कांड जैसा खतरा, लोग बोले- पानी पीते ही होती है उल्टी-दस्त



