Mutual funds: Equity recorded 25 percent growth, debt fund withdrawn | म्यूचुअल फंडः इक्विटी ने दर्ज की 25 प्रतिशत की ग्रोथ, डेट फंड से जारी है निकासी
जयपुरPublished: Mar 12, 2023 10:59:55 pm
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के फरवरी के आंकड़े भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के बढ़ते भरोसे की कहानी कह रहे हैं। एम्फी ने म्यूचुअल फंड में निवेश के जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं वो दिखाते हैं कि एक बार फिर इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश दर तेज रफ्तार पकड़ती दिख रही है, जबकि डेट फंड से निवेशक बाहर निकल रहे हैं।
,
मुंबई। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के फरवरी के आंकड़े भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के बढ़ते भरोसे की कहानी कह रहे हैं। एम्फी ने म्यूचुअल फंड में निवेश के जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं वो दिखाते हैं कि एक बार फिर इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश दर तेज रफ्तार पकड़ती दिख रही है, जबकि डेट फंड से निवेशक बाहर निकल रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार फरवरी में इक्विटी फंड में 156 अरब रुपए का निवेश आया है, जो कि जनवरी के 124 अरब रुपए की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है और मई 2022 के बाद से सबसे अधिक है। जबकि डेट फंड से 138 अरब रुपए की निकासी देखी गई है। इस तरह से डेट फंड में जहां लगातार तीसरे महीने निकासी देखी गई वहीं इक्विटी में तमाम मंदी की खबरों और अन्य झटकों के बीच लगातार 24वें महीने निवेश देखा गया है।