Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मुस्लिम युवक के साथ मुस्लिमों की भीड़ ने क्या किया जो बवाल मच गया?
हाइलाइट्स
मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोप में मुस्लिम युवक को खंभे से बांधकर पीटा. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने की कार्रवाई.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में मजदूरी कर लौट रहे एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी है. आरोपियों ने युवक को पहले बुलाया फिर कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. युवक का हाथ पैर तोड़कर अधमरे स्थिति में सड़क पर फेंक दिया. जब ग्रामीणों की नजर युवक पर पड़ी तो दिया उसके परिजनों को जनकारी दी गई. पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर का है.
बताया जा रहा है कि मजदूरी करके लौट रहे युवक की कुछ लोगों ने जमकर पीटा एवं अधमरे स्थिति में फेंक दिया. पीड़ित युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी 25 साल के मोहम्मद राजा के रूप में की गई है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है.
पुलिस को दिये गए बयान में पीड़ित ने बताया कि वह दामोदरपुर से मजदूरी करके लौट रहा था तभी रास्ते में कबाड़ी दुकान के पास मोहम्म रेयाज (कबाड़ी दुकान वाल),मोहम्मद नाजिम सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने मुझपर कबाड़ी से चोरी का आरोप लगाते हुए,एक कमरे में बंद कर दिया. फिर सभी ने मेरे साथ मारपीट किया. जिसमें मेरा हाथ पैर टूट गया तथा शरीर पर भी कई जख्म है. अधमरा करने के बाद मुझे सड़क पर फेंक दिया.
पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि थाने में लिखित आवेदन देने के बावजूद कोई करवाई नहीं की गई. वहीं पूरे मामले पर कांटी थानाध्यक्ष सुदाकर पाण्डेय ने बताया कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. पीड़ित के हाथ पैर टूट गए हुए हैं. अभी सभी आरोपी फरार चल रहे हैं आगे की करवाई की जा रही है.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest news, Muzaffarpur latest news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 15:22 IST