MY Bharat योजना से बदल सकता है युवाओं की जीवन, सरहद के गांवों में मिशन पर भेजे जाएंगे भारत के युवा

Last Updated:May 01, 2025, 14:53 IST
भारत सरकार की “वाइब्रेंट विलेज योजना” के तहत युवा सीमावर्ती इलाकों में जाकर स्थानीय जीवन, संस्कृति और समस्याएं समझेंगे. इस योजना में चयनित युवाओं को प्रशिक्षण देकर ग्रामीण विकास में योगदान का अवसर दिया जाएगा.
विकसित भारत वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम 2025
हाइलाइट्स
MY Bharat योजना से सीमावर्ती गांवों का विकास होगा.युवाओं को प्रशिक्षण देकर ग्रामीण विकास में योगदान का अवसर मिलेगा.इच्छुक युवा MY Bharat पोर्टल पर 2 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
करौली- भारत सरकार द्वारा “मेरा युवा भारत” कार्यक्रम के तहत वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की गई है. इसका उद्देश्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख जैसे दूरस्थ और सीमावर्ती गांवों का समग्र विकास करना है. इस योजना के तहत चुने गए युवा इन इलाकों में जाकर वहां की संस्कृति, जीवनशैली और समस्याओं का गहराई से अध्ययन करेंगे.
सीमा क्षेत्रों में अनुभव और योगदानइस योजना में युवा कार्यक्रम विभाग और इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) का सहयोग मिलेगा. चुने गए युवाओं को सीमावर्ती इलाकों में भेजा जाएगा, जहां वे वहां के खानपान, परंपराओं और स्थानीय विकास योजनाओं के बारे में जानेंगे. इस कार्यक्रम से न केवल युवाओं का अनुभव बढ़ेगा, बल्कि सीमावर्ती गांवों के विकास में उनका योगदान भी महत्वपूर्ण होगा.
आवेदन की प्रक्रिया और योग्यताएंनेहरू युवा केंद्र करौली के जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी के अनुसार, इच्छुक युवाओं को 2 मई 2025 तक MY Bharat पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए निम्नलिखित योग्यताएं आवश्यक हैं.
आवेदक की उम्र 21 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
युवाओं को 500 शब्दों में अपने विचार लिखने होंगे.
उन्हें ऊंचाई वाले और कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में काम करने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए.
राज्यों से चयन और विशेष प्रशिक्षणइस योजना में हर राज्य से 15 और केंद्र शासित प्रदेशों से 10 युवाओं का चयन किया जाएगा. चयनित युवाओं को विशेष प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिलेगा ताकि वे स्थानीय समस्याओं को समझकर सरकार को सुझाव दे सकें.
देश सेवा वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसरयह कार्यक्रम उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो देश सेवा, ग्रामीण विकास और सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं. इच्छुक युवा MY Bharat की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं.
Location :
Karauli,Rajasthan
homerajasthan
MY Bharat योजना से बदल सकता है युवाओं की जीवन, सरहद के गांवों में मिशन पर भेजे