‘मेरा शरीर अब जवाब दे रहा है…’ चैंपियन खिलाड़ी ने बीच टूर्नामेंट में क्रिकेट से लिया संन्यास
नई दिल्ली. चोट के कारण सीपीएल 2024 से बाहर होने के बाद ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले साल उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इस महान खिलाड़ी ने 2021 में इंटररनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद से वह टी20 लीग में खेल रहे थे. लेकिन अब ब्रावो यहां भी नहीं खेलेंगे.
ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, “प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में 21 साल खेलना.. यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है. जिसमें कई बार उतार-चढ़ाव भी आए. सबसे जरूरी बात यह है कि मैं अपने सपने को जी पाया. मैंने हर कदम पर अपना सत प्रतिशत दिया.”
टीम इंडिया के वो दिग्गज क्रिकेटर, जिनका रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, एक आज भी टीम के साथ
ब्रावो ने आगे लिखा, “मेरा दिमाग अब आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन मेरा शरीर अब जवाब दे रहा है. दर्द, टूटन और तनाव को सहन नहीं कर सकता. मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डाल सकता जहां मैं अपने साथियों, अपने फैंस या जिन टीमों का मैं प्रतिनिधित्व करता हूं. उन्हें निराश करूं.”
ब्रावो क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग में हाथ आजमा रहे हैं. आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर बॉलिंग कोच उन्होंने 2 साल तक काम किया. इसके अलाव वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए 2024 टी20 विश्व कप के लिए वह अफगानिस्तान का गेंदबाजी सलाहकार भी नियुक्त किए गए थे.
ब्रावो ने साल 2004 में डेब्यू किया था. इसके बाद से वो लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 6 हज़ार से ज्यादा रन हैं. साथ ही उन्होंने वनडे में 199 और टेस्ट में 86 विकेट लिए. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कुल 78 विकेट लिए. साल 2013 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे.
Tags: Dwayne Bravo
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 09:24 IST