शीशे का था दिल मेरा… बालाजी मेले में लटके-झटके, फिल्मी गानों पर ठुमके, जमकर परोसी गई अश्लीलता

अजमेरः हर साल विवादो में रहने वाला किशनगढ़ का बालाजी मेला कमेटी इस बार फिर से विवादों में आ गई. दरअसल, बालाजी मेले के दिन से शुरू होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में रविवार को रंगीलो राजस्थान नाइट में बालाजी की भक्ति को दरकिनार कर जमकर अश्लीलता परोसी गई. यह सब एक बंद कमरे में नही बल्कि सार्वजनिक कार्यक्रम में खुलेआम हुआ. अजमेर के किशनगढ़ में अश्लील डांस करने वाली लड़कियों को देखकर लोग हूटिंग करते रहे. तालियां बजाकर झूमते रहे. रंगीलो राजस्थान नाइट कार्यक्रम में बॉलीवुड के तड़क-भड़क गानों पर लड़कियों ने डांस किए.
मेले में आए लोगों ने कार्यक्रम के दौरान हंगामा भी किया, जिसके चलते पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. इस डांस कार्यक्रम में आम लोगों के साथ-साथ नेता और जनप्रतिनिधि तक मौजूद थे. अजमेर के किशनगढ़ में बालाजी मेला कमेटी की ओर से आयोजित रंगीलो राजस्थान नाइट में रातभर अश्लील डांस होता रहा. देर रात तक डीजे की तेज आवाज के साथ मंच पर अर्द्धनग्न कपड़ों में युवतियां थिरकती रहीं.
बता दें कि किशनगढ़ रियासत के महाराजा मदन सिंह के प्रथम विश्वयुद्ध में भाग लेकर छह माह बाद सकुशल अपने सैनानियों के साथ वापस लौटने की खुशी में इस मेले का आयोजन किया जाता है. उपखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा दयालु बालाजी का मेला सोमवार को परंपरागत रस्मों के साथ आयोजित हुआ. मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी श्रद्धालुओं ने संकटमोचक के दरबार में शीश नवाकर खुशहाली की मंगलकामनाएं की.
मेले में देर शाम लहरिया रस्म में गुर्जर समाज के लोग देवडूंगरी से बालाजी का ध्वज लेकर गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते चले. बालाजी धाम पहुंच कर परिक्रमा लगाने के बाद विधि विधान से लहरिया रस्म अदा की गई. इस दौरान मंदिर की उपरी मंजिल से खिलौनों, प्रसाद समेत कई वस्तुओं की प्रसाद के रूप में वितरण करते हुए उछाल की गई. पुजारी बनवारीलाल और अतिथियों की मौजूदगी में विधि विधान से निशान की पूजा कर लहरिया रस्म की अदायगी हुई. इसके बाद हुई महाआरती में मानो पूरा शहर उमड़ा.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 08:18 IST