‘मेरी कुंडली में 2 शादियों के योग हैं, सुनीता को तैयार…’, जब गोविंदा ने कही थी ये बात

Last Updated:February 27, 2025, 10:51 IST
गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की अफवाहों के बीच बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ का वो बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी कुंडली में दो शादी के योग हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि वो किस्से शा…और पढ़ें
गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरों से फैंस परेशान हैं.
हाइलाइट्स
गोविंदा-सुनीता की शादी को 37 साल हो गए हैं.दोनों की ये लव मैरिज थी.गोविंदा अपने को-स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘चीची’ यानी गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. अफवाहें हैं कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ उनका 37 साल का शादी की रिश्ता खत्म होने की कगार पर हैं. इन खबरों के बीच गोविंदा का वो इंटव्यू एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने दूसरी शादी के बारे में बात की थी. गोविंदा ने कहा था कि उनकी कुंडली से पता चलता है कि वह दोबारा शादी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा होने के लिए वह चाहते थे कि सुनीता इसके लिए तैयार रहें.
गोविंदा जब इंडस्ट्री में बिल्कुल नए-नए थे, तब उनके को- स्टार्स के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाहें अक्सर फिल्मी पत्रिकाओं में चर्चा में रहती थीं. गोविंदा और सुनीता दोनों की शादी हो चुकी थी, लेकिन एक्टर ने अपनी को-स्टार्स को इस सच्चाई से वाकिफ नहीं कराया. वह अपने को-स्टार्स के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में काफी स्पष्ट थे.
शादीशुदा गोविंदा नीलम पर हार बैठे थे दिल1990 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बयां किया था कि कैसे वो अपनी को-एक्ट्रेस नीलम को दिल दे बैठे थे. उन्होंने बताया था किया कि उन्होंने सुनीता से शादी करने का अपना वादा केवल इसलिए निभाया, क्योंकि उन्होंने उनसे वादा किया था, न कि इसलिए कि वह उनसे प्यार करते थे.
गोविंदा 1990 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय फिल्म सितारों में से एक थे. 1986 में गोविंदा ने लव 86 से फिल्मों में डेब्यू किया और इसी फिल्म में उनकी पहली मुलाकात एक्ट्रेस नीलम कोठारी से हुई और उन्हें उनसे प्यार हो गया. फाइल फोटो.
‘मेरी कुंडली में दूसरी शादी का योग है’गोविंदा ने कहा था, ‘कल, कौन जानता है, मैं फिर से प्यार कर बैठूं और शायद मैं उस लड़की से शादी करूंग, जिसके साथ मैं दिल से जुड़ जाऊं. सुनीता को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. तभी मैं स्वतंत्र महसूस करूंगा और मेरी कुंडली में दूसरी शादी का योग है.’
दिव्या भारती-जूही चावला को भी करते थे पसंद‘हीरो नंबर 1’ स्टार ने फिर उन्होंने अपने दूसरे को-स्टार्स को लेकर भी अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी. उन्होंने दिव्या भारती को ‘कामुक’ बताया था. दिव्या उस वक्त 17 साल की थीं और हिंदी फिल्मों में सुपरस्टार बनने की शुरुआत कर रही थीं. गोविंदा ने कहा था, ‘वैसे मैं नियति में बेहद विश्वास रखता हूं. जो होना है, वो होकर रहेगा. हां, मुझे जूही बहुत पसंद है. यहां तक कि दिव्या भारती भी. दिव्या बहुत ही कामुक लड़की है. किसी पुरुष के लिए उसका विरोध करना मुश्किल है. मैं जानता हूं कि सुनीता इस सब से बहुत परेशान होगी.’
गोविंदा के अपने को-स्टार्स के साथ रिश्ते फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं थे. फाइल फोटो.
तलाक की अफवाहों के बीच क्या बोले गोविंदा के वकीलआपको बता दें कि सुनीता और गोविंदा की शादी को 37 साल हो गए हैं और वे बेटी टीना और बेटे यशवर्धन के माता-पिता हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर उनके तलाक की अफवाहें शुरू हुईं लेकिन गोविंदा के वकील ने कहा कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी और कपल अब एक साथ हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 27, 2025, 10:51 IST
homeentertainment
‘मेरी कुंडली में 2 शादियों के योग हैं, सुनीता को…’, जब गोविंदा ने कही थी ये