‘इंडस्ट्री में यह बात मशहूर थी कि…’, रजत बेदी के घर पर सजती थी महफिल, पिता के ऑफिस में थी ओपन लंच की परंपरा

Last Updated:October 23, 2025, 06:22 IST
रजत बेदी ने हाल ही में वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है. इस सीरीज को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. रजत बेदी ने बताया कि उनके पिता नरेंद्र बेदी के ऑफिस में ओपन लंच की खास परंपरा थी.
रजत बेदी ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज से किया कमबैक.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी इन दिनों ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज से फिल्म इंडस्ट्री में दमदार वापसी की है और उनकी परफॉर्मेंस की हर किसी ने तारीफ की. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इसका डायरेक्शन किया है. सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
रजत बेदी ने अपनी इस सीरीज की सफलता का जश्न मनाते हुए आईएएनएस से खास बातचीत की. उन्होंने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया. रजत बेदी ने बताया कि कैसे उनके पिता के ऑफिस में ओपन लंच की खास परंपरा निभाई जाती थी. रजत बेदी के पिता, नरेंद्र बेदी एक सफल फिल्म निर्माता थे, जबकि उनके दादा राजिंदर सिंह बेदी एक सम्मानित उर्दू लेखक थे.घर पर सजती थी महफिल
रजत बेदी ने कहा, ‘घर पर खूब महफिल जमती थी. दोपहर के खाने के लिए पूरी इंडस्ट्री आकर बैठती थी. इंडस्ट्री में यह बात मशहूर थी कि अगर आपको खाना चाहिए तो मिस्टर बेदी के ऑफिस जाकर खाओ. हमने ऐसा ही माहौल देखा है. मेरे पिता ने ‘अदालत’, ‘बेनाम’, ‘सनम तेरी कसम’, और कई अन्य फिल्में बनाई हैं, मेरा मतलब है कि उनका काम कितना शानदार है.’
राघव जुयाल की तारीफ में पढ़े कसीदे
इससे पहले एक्टर ने सीरीज के अपने सह-कलाकार राघव जुयाल की खूब तारीफ की थी. रजत ने राघव जुयाल की तुलना गोविंदा से की थी. रजत बेदी ने कहा था, ‘राघव बहुत बेहतरीन अभिनेता हैं. मेरा मतलब है, अगर आप राघव की कहानी देखें, तो उन्होंने बहुत मेहनत की है. वह बहुत शानदार अभिनेता हैं. असल में राघव के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका था. राघव के साथ मेरे ज्यादा सीन नहीं थे, लेकिन जितने भी सीन में मैंने उनके साथ काम किया है, उन्हें देखते हुए मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं.’
नेटफ्लिक्स पर मौजूद है सीरीज
वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में रजत बेदी ने एक पूर्व सुपरस्टार का रोल प्ले किया है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का कैमियो भी है. इसकी कहानी आर्यन खान, बिलाल और मानव चौहान ने लिखी है. इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, सहर बांबा और आन्या सिंह जैसे कलाकार हैं. इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स की टॉप परफॉर्मिंग सीरीज में से एक है.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 23, 2025, 06:22 IST
homeentertainment
‘इंडस्ट्री में यह बात मशहूर थी कि…’, रजत बेदी के घर पर सजती थी महफिल



