‘मेरी सिचुएशन क्रॉस-बॉर्डर…’, शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा को खाने लगा अकेलापन, आते थे पैनिक अटैक

Last Updated:November 19, 2025, 20:26 IST
‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ के दूसरे एपिसोड में सानिया मिर्जा करण जौहर से बात करते हुए इमोशनल हो गईं. उन्होंने करण जौहर के सामने खुलासा किया कि शोएब मलिक से अलग होने के बाद अकेलपन का शिकार हो गई थीं. वजन घटने लगा था. काम के लिए दुबई से भारत ट्रैवल करना पड़ रहा था. बच्चे को छोड़ना मुश्किल हो रहा था. उन्हें पैनिक अटैक आते थे. उन्होंने बताया कि फराह खान ने सपोर्ट किया.
ख़बरें फटाफट
सानिया मिर्जा और फराह खान ने काफी अच्छे दोस्त हैं.
मुंबई. सानिया मिर्जा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार खुलकर बात की है. सानिया ने अपने पॉडकास्ट शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ के दूसरे एपिसोड में बतौर गेस्ट करण जौहर को बुलाया और उनसे बात की. लेकिन करण से बात करते हुए वह बहुत ही भावुक हुईं. उन्होंने बताया कि एक सिंगल पेरेंट्स होने और शोएब मलिक से अलग होने के बाद जिम्मेदारी का बोझ कितना भारी महसूस होता है. सानिया ने करण जौहर से कहा कि सिंगल पेरेंटिंग कठिन और डरावनी है. सानिया ने अपने बेटे इजहान की परवरिश अकेले करने के इमोशनल और व्यावहारिक बोझ का के बारे में बताया.
सानिया मिर्जा ने कहा,”मेरे लिए, सिंगल पेरेंटिंग कठिन है और क्योंकि हम काम कर रहे हैं और हम कई अलग-अलग चीजें करते हैं.” करण ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की और कहा, “क्या आपने इसका दूसरा पहलू देखा है? यह सच में रिलीफिंग है क्योंकि आप किसी और के साथ संघर्ष में नहीं होते.”
सानिया मिर्जा ने कहा कि रियल सिचुएशन बहुत ज्यादा कठिन है. उन्होंने कहा,”मेरी सिचुएशन क्रॉस-बॉर्डर भी है. आपके पास एक सिचुएशन है जो और भी ज्यादा डरावनी है.” उन्होंने कहा कि उनके बेटे को छोड़ना सबसे कठिन है. सानिया ने बताया कि उनका काम का शेड्यूल कभी दुबई, तो कभी भारत में होता है. बेटे से दूर रहने की वजह से खुद को दोषी मानती हैं.
तलाक के बाद अकेलेपन का शिकार हो गईं थीं सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने कहा, “मुझे उसे छोड़ना चैलेंजिंग लगता है क्योंकि मैं दुबई में रहती हूं और भारत ट्रैवल करती हूं. मेरे लिए एक हफ्ते के लिए दूर रहना सबसे बड़ा चैलेंज है. मेरे लिए यह सबसे कठिन हिस्सा है, बाकी सब कुछ मैं ठीक हूं.” सानिया ने अकेलेपन के बारे में भी ईमानदारी से बात की. उन्होंने कहा, “कितनी बार मैंने डिनर छोड़ दिया क्योंकि मैं अकेले खाना नहीं चाहती थी. मुझे लगता है कि इससे मेरा वजन कम हुआ. मुझे डिनर करने का मन नहीं करता. मैं कुछ देखना और सोना पसंद करूंगी.”
सानिया मिर्जा को आते थे पैनिक अटैक, फराह खान ने किया सपोर्ट
सानिया के पॉडकास्ट शो के पहले एपिसोड में दोस्त फराह खान आई थीं. फराह ने कहा था कि सानिया को तलाक के दौरान मदरहुड, बच्चे की पढ़ाई और काम के बीच पैनिक अटैक आते थे. फराह ने कहा था, “मैं बहुत डर गई थी. मैंने तुम्हें कभी पैनिक अटैक में नहीं देखा था. मुझे उस दिन शूट करना था, लेकिन मैंने सब छोड़ दिया और पजामा और चप्पल में वहां आ गई.” सानिया ने उस दिन के बारे में कहा, “मैं इसे कैमरे पर नहीं बताना चाहती, लेकिन वह एक ऐसा पल था जो मेरे सबसे बुरे दिनों में से एक था जब आप मेरे सेट पर आईं और मुझे उसके बाद एक लाइव शो में जाना था. अगर आप वहां नहीं आतीं… मैं कांप रही थी. और अगर आप वहां नहीं आतीं तो मैं वह शो नहीं कर पाती, आपने मुझसे कहा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम यह शो करोगी.’”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 19, 2025, 20:26 IST
homeentertainment
‘मेरी सिचुएशन क्रॉस-बॉर्डर…’, तलाक के बाद सानिया मिर्जा को आते थे पैनिक अटैक



