‘मेरा ट्रेडमिल समझता है मैं कॉलेज में हूं’, 74 की उम्र में भी एक्ट्रेस का जलवा है बरकरार, बोलीं- दिल हमेशा जवान…

Last Updated:December 15, 2025, 15:18 IST
फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर नए पोस्ट के साथ फैंस से जुड़ती रहती हैं। अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि 74 साल की जीनत अमान की म्यूजिक सुनने की उम्र सिर्फ 21 साल निकली है. ये जानकर वह कुर्सी से गिरते-गिरते बची हैं.

नई दिल्ली. 70-80 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस जीनत अमान की गिनती उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में होती थी. यही नहीं, वह अपने दौर की फैशन आइकन भी थीं. उनका ये स्वैग अब भी कम नहीं हुआ है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया है कि उनकी म्यूजिक सुनने की उम्र सिर्फ 21 साल निकली है.

अपनी एक्टिंग से और किरदारों से उस दौर में क्रांति लाने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान आज भी अपनी पर्सनल लाइफ में उतनी ही बेबाक और जिंदादिल हैं. 74 साल की उम्र में भी जीनत अमान अपनी एनर्जी और यंग स्पिरिट से लोगों के लिए मिसाल बनी हुई हैं. चाहे उनकी फिटनेस रूटीन हो या म्यूजिक की पसंद, जीनत यह साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

हाल ही में जीनत अमान ने अपने Spotify Wrapped 2025 की झलक फैंस के साथ शेयर की है. Spotify Wrapped हर साल रिलीज होने वाला फीचर है, यूजर्स को इसमें पूरे साल की म्यूजिक लिसनिंग की रिपोर्ट मिलती है और लोग अक्सर इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं.
Add as Preferred Source on Google

जीनत अमान ने भी कुछ ऐसा ही किया है. आप जानते हैं कि एक्ट्रेस की Spotify लिसनिंग उम्र क्या निकली.न 30 के आसपास है और न ही 20 के मिड में.चौंकाने वाली बात ये है कि 74 साल की जीनत अमान की म्यूजिक सुनने की उम्र सिर्फ 21 साल निकली.

जीनत की म्यूजिक चॉइस देखकर ये तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका टेस्ट आज भी काफी फ्रेश और मॉडर्न है.जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी लिसनिंग एज शेयर करते हुए लिखा, ‘जब मेरी म्यूजिकल एज 21 आई तो मैं कुर्सी से गिरते-गिरते बची.

अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं तो ज्यादातर जैज, क्लासिकल और बैरी व्हाइट और फ्रैंक सिनात्रा की आवाज ही सुनना पसंद करती हूं. ऐसे में तो मेरा रिजल्ट विनाइल रिकॉर्ड पर आना चाहिए था.

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट प्लेलिस्ट का भी जिक्र किया है, जिसमें वो तेज और एनर्जेटिक गाने हैं जो मेरे अंदर के सिनात्रा को दबा देते हैं. तो लगता है मेरा म्यूजिक टेस्ट टाइमलेस है, लेकिन मेरा ट्रेडमिल समझता है कि मैं कॉलेज में हूं, और सच कहूं तो मुझे ये बात पसंद आई.जीनत अमान की यह 21 साल वाली लिसनिंग एज उनकी जिंदगी के प्रति जोश और पॉजिटिव सोच को दिखाती है. म्यूजिक हो, फिटनेस हो या उम्र को लेकर उनका नजरिया, वह हर तरह से लोगों को इंस्पायर करती हैं.

आज उम्र के इस पड़ाव पर भी जीनत काम कर रही हैं. हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आई थीं. इस सीरीज के जरिए उन्होंने लंबे ब्रेक के बाद कमबैक किया है. बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर भी एक्ट्रेस धाक जमा रही हैं. उनकी एक्टिंग की तारीफ जमकर हुई और एक बार फिर साबित हो गया कि जीनत अमान आज भी इंडस्ट्री की सच्ची आइकॉनिक एक्ट्रेस बनी हुई हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 15, 2025, 15:18 IST
homeentertainment
‘मेरा ट्रेडमिल समझता है मैं कॉलेज में हूं’, 74 की उम्र में भी एक्ट्रेस का जलवा



