ऑफिस में घुस गए ‘रहस्यमयी परिंदे’, कुछ ही मिनटों में मच गया हंगामा! वीडियो वायरल

ऑफिस में घुस गए ‘रहस्यमयी परिंदे’, कुछ ही मिनटों में मच गया हंगामा! वीडियो….
Barn Owl Rescue in BSNL Office Bhilwara: शहर के बीएसएनएल कार्यालय में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक ऑफिस की छत और परिसर में दो बार्न आउल (Barn Owl – Tyto alba) उड़ते हुए दिखाई दिए. ऑफिस स्टाफ ने पक्षियों की तेज़ उड़ान और उनके बड़े आकार को देख घबरा गए और किसी अनहोनी की आशंका के चलते तुरंत वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम बिना किसी देरी के मौके पर पहुँची और कुछ ही देर में दोनों दुर्लभ उल्लुओं को सुरक्षित तरीके से पकड़कर पिंजरे में बंद कर लिया. रेस्क्यूअर नारायण लाल बैरवा और वनरक्षक रूपेंद्र सिंह पुरावत ने बताया कि कॉल प्राप्त होते ही वे एक टीम के साथ बीएसएनएल कार्यालय पहुँचे. कार्यालय के स्टाफ़ पहले से ही दहशत में थे क्योंकि ये पक्षी लगातार ऑफिस में चक्कर लगा रहे थे. टीम ने अत्यधिक सावधानी बरतते हुए बिना किसी नुकसान के दोनों बार्न आउल को सफलतापूर्वक पकड़ा. इन्हें तुरंत एक पिंजरे में सुरक्षित किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे उड़ान के दौरान घबराकर घायल न हों. रेस्क्यू पूरा होने के बाद, वन विभाग अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों उल्लुओं को नजदीकी सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. इस दौरान वनरक्षक दिनेश रैगर भी मौजूद थे. वन विभाग ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी वन्यजीव या दुर्लभ पक्षी के आबादी वाले क्षेत्र में दिखने पर उन्हें नुकसान न पहुँचाएं और तुरंत संबंधित विभाग या वन्यजीव हेल्पलाइन को सूचना दें, ताकि उन्हें सुरक्षित रूप से उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके.
homevideos
ऑफिस में घुस गए ‘रहस्यमयी परिंदे’, कुछ ही मिनटों में मच गया हंगामा! वीडियो….




