mysterious death of 10 peacocks together shocked

Last Updated:April 14, 2025, 14:36 IST
पाली जिले के खुडाला स्थित पीपलिया कुर्षी फार्म में 10 मोरों की रहस्यमयी मौत से हड़कंप मच गया. वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया. ग्रामीणों ने गहन जांच की मांग की.X
अचानक से 10 मोर की मौत
हाइलाइट्स
पाली में 10 मोरों की रहस्यमयी मौत से हड़कंपवन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कियाग्रामीणों ने मोरों की मौत की गहन जांच की मांग की
पाली:- मोर को राष्ट्र पक्षी का दर्जा मिला हुआ है, ऐसे में अचानक से एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 10-10 मोरों की मौत हो जाए, तो हालात समझ सकते हैं कि क्या होंगे. ऐसा ही मोरों की मौत का मामला पाली जिले में आने वाले खुडाला स्थित पीपलिया कुर्षी फार्म में सामने आया, जहां पर एक साथ 10 मोरों की मौत के बाद क्षेत्र में हडकंप सा मच गया.
इस घटना के बाद सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोरों के शव को कब्जे में लेने के साथ ही उनके पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया, ताकि मोरों की अचानक से हुई इस रहस्यमयी मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. ग्रामीणों की मानें, तो मोर के मुहं से झाग निकलने लगा और उसके बाद उनकी मौत हो गई.
मुहं से निकलने लगा झाग, फिर तोड़ दिया दमस्थानीय किसान दीनेश चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि जब वह खेत पर पहुंचे, तो कुछ मोर मृत मिले. तीन मोर तड़प रहे थे. उन्होंने दो मोरों को बचाने का प्रयास किया और उन्हें पानी पिलाया. लेकिन मोरों के मुहं से झाग निकलने लगा और उनकी भी मौत हो गई.
पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी हैरानसूचना मिलते ही फालना पुलिस थाने से एएसआई पुखराज, कांस्टेबल लालाराम और नाथूराम मौके पर पहुंचे. एक घंटे बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची. टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, सहायक वन पाल नरेंद्र सिंह और टेक्नीशियन भूरसिंह शामिल थे. इस तरह के मामले से वन विभाग के पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं.
पोस्टमार्टम के बाद खुल पाएगा मौत का रहस्यक्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह की मानें, तो सभी मृत मोरों को बाली स्थित पशु चिकित्सालय ले जाया जाएगा. वहां मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. उन्होंने मोरों की मौत की गहन जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान खुडाला के भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने राष्ट्रीय पक्षी इस घटना को लेकर प्रशासन से जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
First Published :
April 14, 2025, 14:36 IST
homerajasthan
पाली में 10 मोरों की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस टीम ने पहुंचकर उजागर किया रहस्य