जयपुर टनल हादसा: दो नाबालिगों की मौत

Last Updated:November 24, 2025, 13:00 IST
Jaipur Ghat ki Guni Tunnel Accident: जयपुर की घाट की गुणी टनल के बाहर तेज रफ्तार पावर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई. ओवरटेक करते समय बाइक ऑटो से टकराई और दोनों नाबालिग सवार डंपर के नीचे आकर मौत के शिकार हो गए. मृतकों की पहचान योगेश मीणा (17) और अजय शर्मा (15) के रूप में हुई. हादसे के बाद टनल में 2 किलोमीटर जाम लग गया.
ख़बरें फटाफट
जयपुर टनल हादसा: दो नाबालिगों की मौत
जयपुर. राजधानी जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित घाट की गुणी टनल के बाहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोरकर रख दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह हादसा कल दोपहर का है, जब तेज रफ्तार पावर बाइक पर सवार दो नाबालिग युवक ऑटो को ओवरटेक करते वक्त डंपर के पिछले टायर के नीचे आ गए. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार मृतक युवक पावर बाइक पर सवार थे और दौसा की तरफ से जयपुर की ओर आ रहे थे. जैसे ही वे घाट की गुणी टनल से बाहर निकले, मुख्य सड़क पर एक ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान पावर बाइक का आगे का टायर ऑटो से टकरा गया और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े. पीछे से आ रहा रोड़ी-मिक्सर डंपर उन्हें संभलने का मौका भी नहीं दे पाया और दोनों डंपर के पिछले पहिये के नीचे आ गए.
मृतकों की पहचान, दोनों नाबालिगहादसे में योगेश मीणा (17 वर्ष), जो बाइक चला रहा था, और उसका पीछे बैठा दोस्त अजय शर्मा (15 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के अनुसार दोनों जयपुर घूमने आ रहे थे और परिवारों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है. यह घटना यातायात नियमों के उल्लंघन और तेज रफ्तार के खतरों को दर्शाती है.
टनल में लगा दो किलोमीटर लंबा जामघटना के बाद टनल में अफरा-तफरी मच गई. दो किलोमीटर तक जाम लग गया, जिससे आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने के साथ शवों को मोर्चरी भिजवाया. यातायात को सामान्य करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वीडियो वायरल, पुलिस ने दी अपीलहादसे का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाइक के फिसलने और युवकों के डंपर के नीचे आने का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की जल्दबाजी से बचें, खासकर टनल और हाई-ट्रैफिक ज़ोन में. नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए अभिभावकों से भी सहयोग की अपील की गई है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 12:56 IST
जयपुर: घाट की गुणी टनल के बाहर भीषण हादसा, दो नाबालिगों की मौके पर मौत



