Rajasthan
गर्मियों में बालों की चमक हो रही फीकी? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, पाएं सिल्की और सॉफ्ट हेयर

01
गर्मियों का मौसम जहां एक ओर तेज धूप, पसीना और उमस लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे बालों के लिए भी कई तरह की समस्याएं खड़ी कर देता है. धूप, गर्म हवाएं और धूल-गंदगी से बाल रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं. स्कैल्प में पसीना जमने से डैंड्रफ और खुजली की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि बालों की सही देखभाल की जाए ताकि वे सिल्की, सॉफ्ट और हेल्दी बने रहें.