CBSE Topper: सिरोही के रिषित चौधरी ने 12वीं कला वर्ग में 98.2% अंक हासिल किए.

Last Updated:May 20, 2025, 17:32 IST
CBSE Topper: सिरोही के रिषित चौधरी ने सीबीएसई 12वीं कला वर्ग में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया. रिषित बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं और भविष्य में आईएएस बनने का लक्ष्य रखते हैं.X
topper rishit choudhary
हाइलाइट्स
रिषित चौधरी ने 12वीं में 98.2% अंक हासिल किए.रिषित स्टेट लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं.रिषित का लक्ष्य आईएएस बनना है.
CBSE Topper: सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए. सिरोही जिले के आबूरोड निवासी रिषित चौधरी ने 12वीं कला वर्ग में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया. रिषित ने बैडमिंटन की स्टेट लेवल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि वह इस परिणाम से बहुत खुश हैं. रिषित ने पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी ध्यान दिया और बोर्ड परीक्षा के लिए रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई की. उनके पिता ओमप्रकाश चौधरी ग्रेनाइट व्यवसायी हैं और उनकी माता सुचित्रा चौधरी बीएड कॉलेज में प्रोफेसर हैं. रिषित की सफलता पर उनके माता-पिता ने खुशी जताई और कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है.
भूगोल में 100 में से 100 अंक जिले के सेंट एनसलम स्कूल में पढ़ने वाले रिषित चौधरी ने सभी विषयों में अच्छे अंक हासिल किए हैं. उसने भूगोल में 100 में से 100 अंक और राजनीतिक विज्ञान व इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य फादर डोमिनिक ने दावा किया कि रिषित ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप स्थान प्राप्त किया है. वह पढ़ाई के साथ बैडमिंटन प्लेयर भी है और तीन बार स्टेट लेवल पर खेल चुका है. रिषित के भाई हर्षित चौधरी आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. परिजनों ने बताया कि शुरुआत से ही दोनों भाई अपने स्कूल के क्लास टॉपर रहे हैं. भविष्य में यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना उनका लक्ष्य है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया.
रोज का लक्ष्य लेकर पढ़ते थेउन्होंने बोर्ड परीक्षा में आने वाले छात्रों को अपना स्टडी रूटीन बताते हुए कहा कि वह रोजाना 5-6 घंटे पढ़ते थे. रोज का टारगेट लेकर चलते थे कि इस चेप्टर को अच्छे से समझना है. इससे एग्जाम के समय पढ़ाई का प्रेशर नहीं आता. सब्जेक्ट को रूटीन के हिसाब से बांटकर पहले पढ़े हुए चैप्टर्स को रिवाइज करते थे. मेरा लक्ष्य आईएएस बनने का था, इसलिए मैंने बारहवीं में आर्ट्स स्ट्रीम को चुना.
यह भी पढ़े:
राजस्थान के इस जिले में फिल्म ‘जम्हूरियत’ की शूटिंग हुई, स्थानीय कलाकर ने निभाई थी अहम भूमिका
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sirohi,Rajasthan
homecareer
खेल के साथ सिरोही के रिषित चौधरी बने टॉपर,12वीं बोर्ड में 98.2% अंक किए हासिल