Mysterious village of Jaisalmer, from where thousands of people went missing in a single night – हिंदी
चन्द्र वन गोस्वामी/ जैसलमेरः- राजस्थान राज्य का नाम सुनते ही बड़े-बड़े महल, विश्व प्रसिद्ध पैलेस या फिर फोर्ट्स का ही ख्याल आता है. शायद इसलिए इस राज्य में हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन राजस्थान के जैसलमेर शहर से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित कुलधरा गांव में एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में सुनते ही कई लोगों की रूह तक कांप उठती है.
कुलधरा, जैसलमेर का समृद्ध नगर था, जो आज खंडहरों के रूप में बिखरा पड़ा है. इसको देखने के लिए देशी-विदेशी सैलानी आते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर यह इतना सुंदर नगर आज कई वर्षो से क्यों विरान पड़ा है. कुलधरा का इतिहास उतना पुराना है, जितना पुराना जैसलमेर का इतिहास है.
मुखिया समेत गांव हो गया खालीकुलधरा के बारे मे अलग-अलग जानकारी मिलती है. कहा जाता है कि यह गांव रातों-रात खाली हो गया था. इसका मुख्य कारण है कि जमीनदार सालिम सिंह आम लोगों से गलत तरीके से ब्याज वसूली करके उनकी महिलाओ और बेटियों को गंदे नजर से देखता था. कई दिनों तक गांव वालों ने विरोध किया और वह नहीं माने, तो मुखिया समेत गांव खाली हो गया.
डाकुओं की वजह से परेशान थे गांव के लोगइतिहासकार नंद किशोर शर्मा ने लोकल18 को बताया कि कुलधरा गांव की एक अलग ही कहानी है. इस गांव के खाली होने की वजह कुछ और ही है. सालिम सिंह कर वसूली जरूर करता था और पालीवालो का शोषण करता था. इनसे परेशान होकर ब्राम्हण पालीवाल ने एक जुट होकर जाने का प्लान किया. डाकुओं का आतंक जब बढ़ गया, तो अपनी सुरक्षा और समृद्धि को लेकर लोगों ने यह गांव छोड़ दिया. यह इस बात का साक्ष्य है कि सलीम सिंह भी इस नगर को खाली कराने का दोषी जरूर है.
ये भी पढ़ें:- पिता करते हैं किसानी…बेटे का CRPF में हुआ चयन, वर्दी पहन लौटा घर, तो परिवार में दौड़ी खुशी की लहर
संस्कृति और वैभव से भरा था यह गांवनंद किशोर शर्मा बताते हैं कि पालीवालो के एक ही रात में जाने के कोई प्रमाण नहीं हैं. धीरे-धीरे 10 सालों में 25 से 30 हजार घर खाली हो गए. जितने भी दूर-दूर तक बसे हुए लोग थे, उन्हें अपनी रोजी रोटी कमाने में परेशानी आ रही थी, तो दूसरे राज्यों में जाकर अपना व्यापार लगाना पड़ा. आज यह खंडहर बता रहे हैं कि एक समय था, जब यहां समृद्धि और संस्कृति का वैभव रहा होगा.
.
Tags: Jaisalmer news, Local18, Rajasthan news, Unique news
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 12:30 IST