अफेयर की अफवाहों के बीच कार्तिक आर्यन पर ‘मिस्ट्री गर्ल’ का बेबाक बयान, फैंस से लगाई गुहार- ‘शांत हो जाएं’

Last Updated:January 06, 2026, 22:49 IST
कार्तिक आर्यन को लेकर अफवाह उड़ी कि वह गोवा ट्रिप में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. बॉलीवुड स्टार संग डेटिंग की अफवाहों पर अब मिस्ट्री गर्ल करीना कुबिलियूटे ने चुप्पी तोड़ी है और फैंस से शांत रहने की गुहार लगाई है.
नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ हैं. उनका कई हीरोइनों के साथ नाम जुड़ चुका है. अब वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा था कि कार्तिक गोवा में एक विदेशी ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. अब इस पूरे विवाद और डेटिंग की खबरों पर खुद उस महिला करीना कुबिलियूटे ने चुप्पी तोड़ी है. (फोटो साभार: Instagram@karinakubiliute_x@kartikaaryan)

कार्तिक की डेटिंग की अफवाह तब शुरू हुई, जब उन्होंने गोवा से अपनी एक रिलैक्स्ड फोटो शेयर की. इसके तुरंत बाद रेडिट यूजर्स ने आंकलन शुरू किया कि ग्रीस की रहने वाली करीना कुबिलियूटे भी ठीक उसी लोकेशन में हैं. उन्होंने उसी बीच बेड और उसी पैटर्न वाले तौलिये के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. (फोटो साभार: Instagram@karinakubiliute_x)

कार्तिक आर्यन के फैंस ने दोनों की तस्वीरों के बैकग्राउंड और एंगल की तुलना करते हुए दावा किया कि ये दोनों साथ में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.(फोटो साभार: Instagram@karinakubiliute_x)
Add as Preferred Source on Google

सोशल मीडिया पर बढ़ती अटकलों और कुछ आपत्तिजनक कमेंट्स के बाद करीना कुबिलियूटे ने चुप्पी तोड़ना बेहतर समझा. एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए करीना ने लिखा, ‘मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं! प्लीज शांत हो जाइए.’ (फोटो साभार: Instagram@karinakubiliute_x)

करीना के इस सीधे जवाब ने उन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कार्तिक अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. (फोटो साभार: Instagram@karinakubiliute_x)

कार्तिक के तमाम फैंस यह भी कह रहे हैं कि हीरो ने तस्वीरें वायरल होने के बाद करीना को अनफॉलो कर दिया, लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. (फोटो साभार: Instagram@karinakubiliute_x)

कार्तिक आर्यन हाल में फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आए, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में हैं, जिसका निर्देशन समीर सिद्धांस ने किया है. क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.(फोटो साभार: Instagram@kartikaaryan)

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ एक मॉडर्न लव स्टोरी है, जिसमें छुट्टियों के दौरान दो अजनबियों की मुलाकात होती है. दोस्ती और प्यार के बीच बुनी गई इस कहानी में जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता और टीकू तलसानिया जैसे दिग्गज कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 06, 2026, 22:49 IST
homeentertainment
अफेयर की अफवाहों के बीच कार्तिक आर्यन पर ‘मिस्ट्री गर्ल’ का बेबाक बयान



