Nadira Birth Anniversary: नादिरा को पसंद था शाही अंदाज में जीना, रोल्स रॉयस खरीदकर सबको कर दिया था हैरान

हाइलाइट्स
नादिरा का परिवार बगदाद से मुम्बई शिफ्ट हुआ था.
शाही जिंदगी जीने वाली नादिरा को एक समय मिलती थी 3600 फीस.
मुंबई. हाथ में सिगार, रौब वाला चेहरा और स्टाइलिश अंदाज…हम बात कर रहे हैं ‘हंटरवाली’ नादिरा (Nadira) की. 50 से 60 के दशक में इस अभिनेत्री ने सभी को अपनी अदाओं और अंदाज से दीवाना बना लिया था. ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि निजी जिंदगी में भी नादिरा शाही अंदाज में जीना पसंद करती थीं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे उस दौर में रोल्स रॉयस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं. आज नादिरा की बर्थ एनिवर्सरी आइए, उनके सफर पर कुछ बात करते हैं.
नादिरा का जन्म इराक के यहूदी परिवार में 5 दिसम्बर को 1932 में हुआ था. उनक नाम Florence Ezekiel रखा गया था. जब वे छोटी थीं तो उनका परिवार बगदाद से मुम्बई शिफ्ट हो गया था. नादिरा ने छोटी-सी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहले करीब 10 साल की उम्र में हिन्दी फिल्म ‘मौज’ से फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी.
राजपूती प्रिसेंज बन जीता था दिल
साल 1952 में आई फिल्म ‘आन’ के जरिए नादिरा को बॉलीवुड में पहचान मिली थी. फिल्म में वे राजपूती प्रिसेंज के तौर पर नजर आई थीं और उनका अंदाज इतना दिलकश था कि हर किसी के दिल में उतर गया था. ‘श्री 420’, ‘दिल अपना प्रीत पराई’, ‘हंसते जख्म’, ‘पाकीजा’ आदि फिल्मों के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. वे उस दौर की हिट अभिनेत्रियों में शुमार थीं.

(फोटो साभार: twitter@BombayBasanti)
मंहगे थे शौक, शाही जिंदगी थी पसंद
नादिरा के लिए कहा जाता है कि वह हमेशा शाही जिंदगी जीना पसंद करती थीं. नादिरा की सफलता बढ़ती जा रही थी और उनकी सैलेरी भी बढ़ रही थी. शुरुआती दौर में 1200 से रुपये से बढ़कर उनकी फीस 3600 रुपये तक हो गई थी. बताया जाता है कि नादिरा ने अपने शौक में उस दौर की सबसे मंहगी गाड़ी रोल्स रॉयस खरीदी थी. इतनी मंहगी गाड़ी खरीदने वाली वे पहली अभिनेत्री थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Birth anniversary
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 06:30 IST