Rajasthan
बेहद खास है एमपी की यह देसी प्याज की पौध, हाइब्रिड बीज से 45 दिन में होती है तैयार

Desi Onion Varieties: करौली में सड़क किनारे इन दिनों प्याज की एक अलग किस्म के पौधे की बिक्री हो रही है. इस खास वैरायटी को मध्यप्रदेश के किसान बिक्री करने के लिए लेकर पहुंचे हैं. इस प्याज की खासियत यह है कि एक बीघे में 200 मन तक पैदावार होती है. ये पौधे केवल एक से डेढ़ महीने के लिए ही बाजारों में उपलब्ध होती है.