एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य-सामंथा रूथ प्रभु, शादी के बाद सामने आई पहली PHOTOS

नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आज 4 दिसंबर हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंध गए. फैंस ‘मिस्टर एंड मिसेज’ के रूप में उनकी पहली तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं वेडिंग वेन्यू से नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की पहली फोटोज सामने आई हैं. वेडिंग वेन्यू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
(फोटो साभार: X@eswaryadav299)
क्लिप में चाय और शोभिता का वेडिंग वेन्यूी फूलों और लाइट से सजा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में वेन्यू के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात नजर आ रहे हैं. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने अपनी शादी के जरिए अपनी परंपराओं का सम्मान किया.
#NagaChaitanya #SobhitaDhulipala #ChaySo pic.twitter.com/sNFQU1DPXX
— Anchorchandu (@Anchor_chandu_) December 4, 2024