National

महाराष्ट्र में टूट गया महाविकास अघाड़ी, उद्धव की शिवसेना और कांग्रेस के रास्ते अलग, शरद पवार पर सबकी नजर – Maha Vikas Aghadi mva alliance break uddhav Thackeray shiv sena congress part way brihanmumbai municipal corporation bmc election

Agency:एजेंसियां

Last Updated:December 21, 2025, 09:10 IST

BMC Election: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के लिए जनवरी 2026 में चुनाव कराया जाना है. उससे पहले बड़ा खेल हो गया है. विपक्षी महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ गई है. कांग्रेस ने BMC का चुनाव शिवसेना (उद्धव गुट) से अलग होकर लड़ने का ऐलान किया है.महाराष्ट्र में टूट गया महाविकास अघाड़ी, उद्धव की शिवसेना और कांग्रेस अलगBMC Election: BMC चुनाव से पहले महाराष्‍ट्र में विपक्षी महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ गया है. शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. (फाइल फोटो)

BMC Election: अगले महीने बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका (BMC) का चुनाव होना है. तकरीबन 3 साल की देरी से BMC का चुनाव होने जा रहा है. इससे पहले विपक्षी खेमे में बड़ी फूट हो गई है. कांग्रेस के ऐलान से राजनीतिक उथल-पुथल का आलम है. कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. पार्टी ने कहा कि BMC इलेक्‍शन में वह शिवसेना (UBT) के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि बीएमसी चुनाव में वह उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि, यह फैसला राज्य के 28 अन्य नगर निकाय चुनावों पर लागू नहीं होगा. कांग्रेस इस ऐलान के बाद एक बार फिर से सबकी नजरें शरद पवार पर टिक गई हैं. उनका अगला कदम क्‍या होगा, इसको लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है.

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मुंबई में स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव में कांग्रेस अपने दम पर या समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ चुनाव लड़ेगी. इसके तहत कांग्रेस प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाड़ी जैसी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश करेगी. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ के साथ मीडिया से बात करते हुए चेन्निथला ने कहा, ‘बीएमसी चुनाव में हम भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.’ उन्होंने बताया कि यह स्थानीय निकाय का चुनाव है और स्थानीय नेताओं ने अकेले चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसे पार्टी नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया.

कांग्रेस ने तलाशा नया साथी

कांग्रेस नेता चेन्निथला ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रकाश आंबेडकर से फोन पर बात की है और गठबंधन को लेकर चर्चा के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को उनसे मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कि समान सोच वाली पार्टियों के साथ गठबंधन पर बातचीत जारी है. वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि कांग्रेस का चुनावी एजेंडा ‘विवाद नहीं, विकास’ होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा के नाम पर की जाने वाली विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है. बीएमसी चुनाव में शहर में बढ़ते प्रदूषण और महानगरपालिका में कथित भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे.

क्‍या है प्‍लानिंग?

रमेश चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस बीएमसी में भ्रष्टाचार को लेकर एक आरोप पत्र (चार्जशीट) जनता के सामने रखेगी और मुंबई शहर के विकास के लिए एक अलग घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा. इसके अलावा चेन्निथला ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और अन्य राज्य नेताओं के साथ अलग बैठक कर अन्य नगर निकाय चुनावों की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां स्थानीय कार्यकर्ता चाहेंगे, वहां महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी दलों समेत अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन की अनुमति दी जाएगी. हालांकि उन्होंने राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से दूरी बनाए रखने के संकेत भी दिए.

About the AuthorManish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

December 21, 2025, 09:07 IST

homemaharashtra

महाराष्ट्र में टूट गया महाविकास अघाड़ी, उद्धव की शिवसेना और कांग्रेस अलग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj