Politics
Naga leaders claim Government keep Christians and tribals out of ucc | गृहमंत्री से मुलाकात के बाद नागा नेताओं का दावा- ईसाइयों और आदिवासियों को UCC से बाहर रखेगी सरकार!
Published: Jul 08, 2023 02:22:58 pm
Uniform Civil Code : समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व में 12 सदस्यीय नागा प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
Uniform Civil Code : देश में इस समय UCC के मुद्दे पर बहस के बीच नागा नेताओं ने बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में उन्होंने (अमित शाह) ने उन्हें आश्वासन दिया है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से नागालैंड में ईसाइयों और आदिवासियों को बाहर रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने नागालैंड में लागू धारा 371 (ए) को लेकर भी चर्चा की।