Entertainment
नागा चैतन्य-शोभिता की शादी के बाद इमोशनल हुए नागार्जुन, PHOTOS शेयर करके लिखा- ‘आप पहले ही हमारे जीवन में…’

01
नई दिल्ली: शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य लंबे रिलेशनशिप के बाद पति-पत्नी बन गए हैं. सपरस्टार नागार्जुन ने बेटे-बहू की मनमोहक तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है. शोभिता साउथ इंडियन ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं. उन्होंने गोल्ड कांजीवरम साड़ी के साथ खास ज्वैलरी पहनी है, जिनमें चोकर, हार, इयररिंग्स और मांग टीका शामिल है. उनके बालों को फूलों से सजे ट्रेडिशनल बन में स्टाइल किया गया है, जो उनके दुल्हन के लुक को कंप्लीट कर रहा है. जबकि, नागा चैतन्य ने कुर्ते के साथ पारंपरिक पंचा पहना हुआ है. (फोटो साभार: X@iamnagarjuna)