Nagaur: आईटीआई पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रोजगार पाने का मौका
रिपार्ट-कृष्ण कुमार
नागौर. आईटीआई किए हुए बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण स्थान में 12 दिसंबर को आईटीआई करें युवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा अप्रेंटिसशिप मेला लगवाया जा रहा है. चयन हुए युवाओं को अप्रेंटिसशिप के दौरान महीने 7000 रूपए का वेतन दिया जाएगा. जिससे वे शिक्षा का खर्च उठा सकें.
आवदेन के लिए आवश्यक दस्तावेज
औद्योगिक परीक्षण संस्थान के आचार्य हीरालाल ने बताया की आवेदन करने के लिए आईटीआई उत्त्तीर्ण होना चाहिए.
1-आईटीआई मार्कशीट
2- आधारकार्ड
3-दो फोटो
4-मोबाईल नंबर
5-बैकपास बुक
आवदेन की प्रक्रिया
सरकार द्वारा आयोजित इस अप्रेंटिसशिप मेले में आवेदन करने के लिए एक क्यू-आर कोड बनाया गया है, जिससे आप स्कैन करके आवेदन कर सकते हैं.
यहां पर लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला
यह मेला 12 दिसंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नागौर में आयोजित करवाया जाएगा. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बासनी पुलिया के पास ही स्थित है. जहां पर आप 12 दिसंबर को अपने दस्तावेज जमाकर इंटरव्यू देना होगा.
15 से अधिक कम्पनियां पहुंचेंगी
आचार्य हीरालाल ने बताया कि आईटीआई परिसर में 12 दिसंबर को रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसके लिए कई राज्यों से कम्पनियां आयेंगी. इनमें कुछ नागौर की लोकल कंपनियां भी हैं. यहां इलेक्ट्रिशियन वायरमैन, फिटर, कारपेन्टर, मैकनिकेल, तथा आईटीआई की अन्य ट्रेडों के विद्यार्थी भी आवदेन कर सकते हैं. मारुति सुजूकी, बिरला सीमेंट, अजमेर विद्युत वितरण समेत नागौर में चलने वाली कम्पनियां भी यहां पहुंचेंगी. आचार्य हीरालाल ने बताया कि यह कम्पनियां युवाओं को कुशल बनायेगी साथ ही अपे्रंटिस के दौरान महीने के 7000 रूपए मानदेय देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 20:39 IST