Nagaur: नागौर का ऐसा वकील जो महिलाओं व गरीबों के लिए लड़ रहा फ्री मुकदमे
रिपोर्ट: कृष्ण कुमार
नागौर: जिस दौर में गरीब इंसान को न्याय पाने के लिए काफी धक्के खाने पड़ते हैं और वकील पैसा कमाने की होड़ में प्रतिस्पर्धा करते हैं, उस दौर में कुछ ऐसे वकील भी हैं जो बिना कोई फीस के (निशुल्क) गरीब, असहाय लोगों को इंफाफ दिलाने के लिए कोर्ट में लड़ते हैं. राजस्थान के नागौर निवासी एडवोकेट ओमप्रकाश मेहरड़ा भी इन्हीं में से एक हैं, जो गरीबों के लिए निःशुल्क मुकदमे लड़ते हैं. अब तक वह लगभग 2 दर्जन मामलों में वकालत कर गरीबों को न्याय दिला चुके हैं. वह नागौर कोर्ट में एकमात्र ऐसे वकील हैं, जो गरीब शोषित परिवारों को निशुल्क न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं. जिसकी चर्चा पूरे नागौर जिले में है.
जी हां, नागौर के एडवोकेट ओमप्रकाश मेहरड़ा की कहानी बिल्कुल अलग है. पहले उनका सपना अधिकारी बनकर आम व गरीब लोगों की मदद करने का था, लेकिन वह अधिकारी तो नहीं बन पाए, मगर उन्होंने वकालत की डिग्री लेकर गरीबों की मदद का बीड़ा उठाया. जिसके बाद अब तक वह 2 दर्जन से अधिक मामलों में गरीब लोगों को न्याय दिलाने का काम कर चुके हैं. एडवोकेट मेहरड़ा जो मुकदमे लड़ते हैं, वह गरीब लोगों के लिए निशुल्क होते हैं.
आपके शहर से (नागौर)
कौन हैं ओमप्रकाश मेहरड़ा
राजस्थान के नागौर जिले के अलाय गांव के निवासी नाथूराम मेहरड़ा के पुत्र एडवोकेट ओमप्रकाश मेहरड़ा की प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षा गांव से ही हुई. उच्च शिक्षा उन्होंने बीकानेर के राजकीय डूगर महाविद्यालय से प्राप्त की. 2017 में उन्होंने एलएलबी की. शिक्षा पूरी करने के बाद सूरतगढ़ स्थित भाटिया आश्रम वह आरएएस की तैयारी करने चले गए. आरएएस में सलेक्शन नहीं होने पर वकालत को अपना पेशा बनाया.
गुरू ने दिखाया यह रास्ता
एडवोकेट मेहरड़ा ने बताया कि, वह अपने गुरू प्रवीण भाटी की एक बात से काफी प्रभावित हुए. वह यह कि कोई भी सेवा करो लेकिन वो सेवा निस्वार्थ व निश्चल भाव से करनी चाहिए. यही नहीं गुरु ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में काम करो तो गरीब व शोषित वर्ग के लिए ज्यादा से ज्यादा मुफ्त में सेवा देना. इसी बात को ध्यान में रखते हुऐ मैनें यह कार्य प्रारभ्भ किया.
एडवोकेट मेहरड़ा कहते हैं कि उन्होंने जब एलएलबी की तो वह राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आरएएस) बनना चाहते थे, लेकिन सलेक्शन नहीं हुआ . जिसके बाद उन्होंने 2020 में वकालत करनी शुरू की. यह करने के पीछे उनका मकसद एक ही था कि गरीब , असहाय व पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना.
गरीबों को दिला चुके हैं न्याय
एडवोकेट मेहरड़ा ने बताया कि वह जरूरतमंद व गरीब लोगों के लिए अब तक 20 मुकदमे निःशुल्क लड़ चुके हैं. जिससे कई गरीब व शोषित वर्ग के लोगों को न्यायालय के माध्यम से न्याय दिला चुके हैं. नागौर की रहने वाली मंजू देवी ने बताया कि ओमप्रकाश मेहरड़ा ने मेरे लिए मुफ्त में न्यायालय में मुकदमा लड़ा और मुझे न्याय दिलाया.
इनसे ऐसे करे संपर्क
एडवोकेट ओमप्रकाश मेहरड़ा नागौर न्यायालय परिसर कुड़ी भवन में बैठते हैं. जरूरतमंद इनसे संपर्क
करने के लिए 9667567975 पर कॉल कर सकते हैं. एडवोकेट मेहरड़ा का कहना है कि वह केवल महिला, गरीब परिवार, शोषित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए ही निःशुल्क में मुकदमे लड़ते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 17:21 IST