नागौर सरसों फसल बढ़वार 2025 | Mustard Crop Growth in Nagaur | Weather Impact on Rabi Crop

Last Updated:November 22, 2025, 11:26 IST
Mustard Crop Nagaur: नागौर जिले में अनुकूल मौसम और गिरते तापमान की वजह से सरसों की फसल का विकास तेज हो गया है. खेतों में नमी और कम कीट-रोग के कारण इस बार उत्पादन बढ़ने की पूरी संभावना है. किसानों का कहना है कि यदि मौसम का रुख यही रहा तो फसल रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर सकती है.
मौसम का कमाल: नागौर में सरसों की बढ़वार तेज
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में खरीफ सीजन की मार झेल चुके किसानों के लिए इस बार रबी की सरसों फसल नई उम्मीदें लेकर आई है. नवंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में लगातार गिरावट और खेतों में पर्याप्त नमी ने सरसों की बढ़वार को उल्लेखनीय गति दी है. जिले के सभी प्रमुख ग्रामीण इलाकों—कुचामन, डीडवाना, खरनाल, मेड़ता, मकराना और पादूकलां—में खेत सरसों की हरी चादर से ढके दिखाई दे रहे हैं. इससे किसानों के चेहरों पर लंबे समय बाद मुस्कान लौट आई है.
किसान राम कुमार चौधरी बताते हैं कि इस वर्ष समय पर हुई बारिश ने सरसों की बुवाई को खासा लाभ पहुंचाया. इसके बाद आई हल्की सर्दी और सुबह-शाम की नमी ने पौधों को मजबूती दी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बीज अंकुरण बेहतर रहा और पौधों की ऊंचाई भी सामान्य से अधिक तेजी से बढ़ी है. किसानों का मानना है कि यदि मौसम इसी तरह अनुकूल रहा तो इस बार उत्पादन रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है.
खेतों में नमी सरसों की बढ़वार का सबसे बड़ा कारणएग्रीकल्चर एक्सपर्ट बजरंग सिंह बताते हैं कि तापमान में गिरावट सरसों की वृद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है. खासकर शुरुआती अवस्था में हल्की सिंचाई और पर्याप्त नमी पौधे की जड़ों को मजबूत बनाती है और शाखाओं की संख्या बढ़ाती है. यह सीधे-सीधे उत्पादन पर प्रभाव डालता है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरसों फसल अपनी फूल अवस्था (Flowering Stage) में है, जो उत्पादन निर्धारण का सबसे अहम चरण है. ऐसे में समय पर पोषण देना और हल्की सिंचाई फसल को काफी लाभ पहुंचाएगी.
इस बार कीट-रोग का प्रभाव बेहद कमविशेषज्ञों ने बताया कि कम तापमान की वजह से इस सीजन में कीट-रोगों की सक्रियता कम हो गई है. इससे किसानों का दवा खर्च भी घटा है. कीटों की न्यूनतम संख्या को किसान “सीजन की सबसे बड़ी राहत” मान रहे हैं, क्योंकि इससे फसल को प्राकृतिक रूप से मजबूती मिल रही है.
सरसों की फसल से बेहतर बाजार भाव की उम्मीदगांवों में किसान अभी से भविष्य के बाजार भाव का अनुमान लगाने लगे हैं. किसानों का कहना है कि यदि पैदावार अच्छी रही तो इस बार सरसों के भाव भी बेहतर रहेंगे, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा. खेतों में दिख रही हरियाली और लगातार अनुकूल मौसम पूरे जिले के लिए मजबूत सीजन का संकेत दे रहा है. यदि आगे भी मौसम सहयोग करता रहा तो नागौर के खेत एक बार फिर सरसों की पीली चमक से भर उठेंगे और किसानों की मेहनत भी सोने की तरह चमकेगी.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
November 22, 2025, 11:26 IST
homeagriculture
मौसम की मेहरबानी! नागौर में सरसों की बढ़वार तेज, किसानों में जागीं नई उम्मीदें



