Nagaur News : नागौर की इन दो मंडियों में फसलों के भाव में अंतर, जानिए इन दोनों मंडियों के भाव
रिपोर्ट: कृष्ण कुमार
नागौर. नागौर जिले में दो कृषि उपज मंडी बनी हुई है. जिसमें एक नागौर जिले में मुख्यालय पर वही एक नागौर जिले की मेड़ता तहसील में बनी हुई है. बुधवार को किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंचे. दोनों ही मंडियों में किसानों फसल की अधिक आवक हुई. इस दौरान मेड़ता मंडी में जीरा 37 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिका वहीं सौंफ 16 हजार और इसबगोल 30 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिकी.
नागौर जिलें में दो धान मंडियों को लेकर हमेशा चर्चा बनी रहती है. एक धान मंडी नागौर जिला मुख्यालय पर बनी हुई है वहीं दूसरी धान मंडी मेड़ता तहसील में बनी हुई है. यह धान मंडी 1 जिले में होने के बावजूद भी यहां पर फसलों के भाव अलग-अलग रहते है. आइए जानते हैं मेड़ता से नागौर मंडी के फसलों के भाव-
नागौर मंडी में फसलों के भाव
जीरा- 28000-34200 , ग्वार- 5000-5450, मूंग- 7000 – 9000, सौंफ-11000 से 16500, इसबगौल- 15500 से 20000, ज्वार – 4000 सेे 5200, तिल- 10500 से 13500 तारामीरा-4500 से 5550 चना- 4000 से 4550 सरसों- 4000 से 5250 मैथी- 5000 से 6200 और मोठ के भाव 5500 से 6150 है. यह फसलों के भाव प्रति क्विंटल है.
आपके शहर से (नागौर)
मेड़ता मंडी में फसलों का भाव
मूंग 7000 से 9300, चना 4625 से 4850, सुवा 11000 से 12000, सौंफ 11000 से 14772 ,जीरा 28000 से 37000, गवार 4800 से 5528, सरसों 4400 से 5500, तारामीरा 5300 से 5500 रुपये, इसबगोल113500 से 19750, असालिया 7000 से 7500 ,कपास 8000 से 8800 यह फसलों के भाव प्रति क्विंटल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 18:25 IST