Nagaur News : नागौर के यह 10 ब्लैकस्पॉट हैं बेहद खतरनाक, जानिए 10 सालों के सड़क दुर्घटना के आंकड़े
कृष्ण कुमार/ नागौर. अगर आप नागौर जिले में कही पर भी राष्ट्रीय व राज्य मार्ग से यात्रा कर रहे है तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बेहद जरुरी है. क्योंकि नागौर के 10 ब्लैक स्पॉट को पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है. अगर आप वहां से गुजर रहे है तो इन ब्लैक स्पॉटो को खास ध्यान रखना होगा.
आपके शहर से (नागौर)
नागौर जिले से कई राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्गगुजरते है. जहां पर कई प्रकार के ब्लैक स्पॉट है. इन मार्गों पर अक्सर हादसे होते रहते है. भले ही इन ब्लैक स्पॉटो की संख्या कागजों में कम होती जा रही है लेकिन सड़क हादसों की बढ़ती संख्या ब्लैक स्पॉटो की पोल खोल रही है. नागौर जिले में पिछले कुछ वर्षो में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
हादसे होने के यह है कारण
नागौर जिले से गुजरने वाले ऐसे कई राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग है जहां पर विकट मोड़, सड़क पर साकेतिक चिन्ह न होना, टूटी सड़क या सड़क का ऊंची नीची होना, व कई ऐसी जगह है जहां पर अनावश्यक स्पीडब्रेकर बना देना. वहीं नागौर जिले की सड़क पर ऐसे कई चौराहे है जहां पर ट्रेफिक सिग्नल बताने वाली लाईटे आदि नहीं होनाजिससे लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे है.
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा रोड सेफ्टी ऑडिट का कार्य किया जा रहा है. जिले में 10 ब्लॉक स्पॉट को चिन्ह्नित किया गया है जिसमें एनएच 62 परचार ब्लैक स्पॉटश्रीबालाजी बाईपास, चुगावास, अलाय व प्रेमनगर, एनएच 58 पर एक ब्लैक स्पॉट डागावास गांव, एनएच 458 पर दो लंगोड़ व निम्बी जोधा वही स्टेट हाईवे पर 3 ब्लैक स्पॉट काला भाटी की ढा़णी, राणासर व पालड़ाका चिन्ह्नित किया गया है.
आकड़ों से जानते है किस वर्ष कितने हादसे हुए
वर्ष हादसे मौतें घायल
2013 322 329 487
2014 599 390 598
2015 598 393 694
2016 625 395 578
2017 668 434 653
2018 626 425 610
2019 679 461 624
2020 564 418 396
2021 645 460 644
2022 708 446 654
वर्ष 2013 के बाद सड़क हादसों में लगातार बढ़त्तरी देखी गई है.पिछले 10 वर्षों में सड़क हादसों में अब तक सबसे ज्यादा मौते 2021 में हुई थी. लेकिनपिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा सड़के हादसे 2022 में हुए है.
.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 16:15 IST